Latest news

बीच चौक में कार खड़ी कर लहरा रहे थे तलवार और चाकू, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार अभियान चला रही है जिसमें शहर में आतंक मचाने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है ।इसी कड़ी में सिरगिट्टी,र पुलिस ने  तिफरा के यदुनंदन नगर चौक में सफेद बलेनो कार खड़ी कर तलवार और चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहे चार आरोपियों को घेराबंदी कर  गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में समर बोरकर (22), प्रतीक बजाज (22), विजय कुमार (26) और राहुल नायक (25) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बलेनो कार, दो चाकू और एक लोहे की तलवार बरामद की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस के “ऑपरेशन प्रहार” के तहत हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य शहर में हो रही अपराध घटनाओं को रोकना है। सूचना मिलने पर थाना सिरगिट्टी की पुलिस टीम, जिसमें निरीक्षक विजय चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने सक्रियता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।