Latest news

चकरभाठा पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ प्रहार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है।  चकरभाठा थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 132 लीटर अवैध शराब जप्त हुई है।

00 वार्ड क्रमांक 09 वर्मा मोहल्ला भाठापारा चकरभाठा से 02 आरोपीयों को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे 132 लीटर महुआ शराब कीमती 27000 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार।

00 लगभग 1000 किलो महुआ लहान तथा रेडिमेट सुखा महुआ गुड़ के साथ मिला हुआ को बरामद कर किया गया नष्ट।

नाम आरोपी –

  1. सुनील वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 29 वर्ष वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।
  2. प्रताप वर्मा पिता बलभद्र वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर

मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिला बिलासपुर के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनुज कुमार एसीसीयू एवं नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर ठीम बनाकर सूचना एकत्रित कर दिनांक 22.04.2025 को मुखबीरी सूचना के आधार पर वर्मा मोहल्ला वार्ड कमांक 09 भाठापारा पहूच कर 02 अलग अलग स्थानों पर घेरा बंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया पहले स्थान पर सुनील वर्मा नामक अपने घर में उपस्थित मिला जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 72 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 15000 रूपये मिला एवं दुसरे स्थान पर प्रताप वर्मा नामक व्यक्ति अपने घर में उपस्थित मिला जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये मिला। दोनो आरोपियों से गंभीरता से पुछताछ करने पर लगभग 1000 किलो महुआ लहान एवं रेडिमेट सुखा महुआ गुड के साथ मिला हुआ रखना बताये जिसे बरामद कर नष्ट किया गया है। दोनो आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक अमर चन्द्रा, आरक्षक सतपुरन जांगडे, गोवर्धन शर्मा, भागवत चन्द्राकर, रामकुमार बघेल, योगेन्द्र खुटे, प्रवीण पंकज, राकेश साहू, महिला आरक्षक सुभद्रा चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।