Latest news

आओ संवारें कल अपना” अभियान को मिल रहा है ज़बरदस्त प्रतिसाद

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

⛹️बच्चों के खेल व भविष्य निर्माण हेतु चल रहा है प्रेरक प्रयास

⛹️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के द्वारा चलाए जा रहा चलाए जा रहे चेतना अभियान का है पांचवा चरण

⛹️प्रतिदिन सुबह 5:30 से 100 से अधिक बच्चे हो रहे विभिन्न खेलकूद में शामिल

⛹️ग्रामीणों एवं खेल प्रशिक्षकों का मिल रहा भरपूर सहयोग

⛹️ बच्चों को मोबाइल एवं नशे से दूर रखकर उनके सर्वांगीण विकास की ओर है यह महत्वपूर्ण कदम

Bilaspur बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में संचालित चेतना अभियान के तहत शुरू किया गया “आओ संवारें कल अपना” कार्यक्रम लगातार सफलता की ओर अग्रसर है। इस अभियान का विधिवत शुभारंभ 21 अप्रैल को ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र में किया गया था। , जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है।

ग्राम महमंद में प्रतिदिन सुबह 5.30 बजेगी बजे से 100 से अधिक बच्चे उत्साहपूर्वक वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, पीटी, रस्सी कूद और फ्रिस्बी जैसे खेलों में भाग ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल बच्चों को नशे व मोबाइल की लत से दूर रखने में सहायक बन रहा है, बल्कि उनके भीतर अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा दे रहा है।

ग्रामीण समुदाय का भी मिल रहा भरपूर सहयोग

स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी और प्रोत्साहन इस पहल को और भी सशक्त बना रही है। चार दिनों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है और पूरे माह तक यह आयोजन जारी रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान को एक सामाजिक आंदोलन का रूप मिल रहा है, जिसमें पुलिस, सामाजिक संगठन, ग्रामीण प्रतिनिधि और स्वयं बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

बच्चों में दिख रहा है आत्मविश्वास और ऊर्जा
खेल गतिविधियों के दौरान बच्चों में अनुशासन, जोश और नेतृत्व कौशल की झलक देखने को मिल रही है। बच्चों ने नशामुक्त जीवन की शपथ लेकर अपने भविष्य को स्वस्थ और उज्ज्वल बनाने का संकल्प लिया है।

यह अभियान न केवल खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है, बल्कि समाज में जागरूकता का सशक्त संदेश भी फैला रहा है।
ग्राम महमंद के सभी खेल प्रशिक्षकों एवं जीवधारणी फाउंडेशन के  विकास वर्मा  के द्वारा इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।