Latest news

स्मार्ट सिटी पर नियम कायदे …?,सड़क पर बाइक का डिस्प्ले,नगर निगम और ट्रैफिक ने किया जब्त

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read


टेंट लगाकर सड़क पर लगाई थी प्रदर्शनी,यातायात हो रहा था बाधित 

राजीव गांधी चौक में सुजूकी शो रूम के खिलाफ कार्रवाई 

बिलासपुर-राजीव गांधी चौक के पास ओव्हरब्रिज के नीचे सड़क पर टेंट लगाकर बाइक का प्रचार-प्रसार कर रहे शो रूम के खिलाफ नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 नयी बाइक और 2 रेलिंग को जब्त किया गया है,वहीं लगाए गए टेंट को हटाया गया है। 

      राजीव गांधी चौक के पास ओव्हरब्रिज के नीचे सड़क में टेंट लगाकर वरून सुजूकी शो रूम द्वारा बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई थी। बाइक एजेंसी संचालक को सड़क पर प्रदर्शनी नहीं लगाने की समझाइश देते हुए हटाने के निर्देश दिए गए थे,जिसके बाद भी एजेंसी द्वारा निर्देश को नजरअंदाज किया जा रहा था। जिसके बाद आज नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की गई।
अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने पर धीरा बिल्डर्स को लगा 50 हजार का जुर्माना

बिल्डर ने किया जुर्माने का भुगतान 

 बिलासपुरः नगर निगम ने धीरा बिल्डर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। धीरा बिल्डर्स द्वारा बिना नगर निगम से अनुमति लिए ही शहर के बिजली और स्ट्रीट लाइट के खंभों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में अपने धीरा बिल्डर्स का विज्ञापन किया जा रहा था। बिल्डर द्वारा होर्डिंग्स, बैनर,पोस्टर के माध्यम से अपने कंपनी का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

कंपनी द्वारा बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स बनवाकर खंभों, सार्वजनिक स्थलों के साथ सरकारी संपत्तियों का उपयोग विज्ञापन के लिए जा रहा था। जबकि विज्ञापन करने के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी पड़ती है और निर्धारित शुल्क पटाना रहता है। धीरा बिल्डर्स बिना शुल्क पटाए ही विज्ञापन कर रहा है। ऐसे में मेसर्स धीरा बिल्डर्स को 50 हजार का जुर्माना लगाया गया,जिसके बाद बिल्डर्स द्वारा जुर्माने का भुगतान कर दिया गया है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।