पंचम दिवस में समायोजन के लिए संध्या आरती का आयोजन
रायपुर- बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक, जो लगातार 110 दिनों से अपनी सेवा सुरक्षा एवं समायोजन की मांग को लेकर धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं, ने आज नवरात्रि के अवसर पर एक अनूठा आयोजन किया। नवरात्रि के नौ दिनों में सहायक शिक्षक विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में, नवरात्रि के पंचम दिवस पर सभी बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षको ने नवदुर्गा का रूप धारण किये महिला सहायक शिक्षिकाओ की संध्या आरती एवं पूजन किया।




गौरतलब है कि बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर चुके हैं, जिनमें अनुनय यात्रा, दंडवत प्रणाम, सामूहिक असंग जल सत्याग्रह, और खून से मंत्रिमंडल को पत्र लिखना शामिल हैं।
एक शिक्षिका निकिता देशमुख ने कहा, “संपूर्ण भारतवर्ष में इन नौ दिनों में शक्ति की पूजा की जाती है। हम भी दुर्गा रूपी शक्ति हैं, लेकिन हमें अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर बैठकर संघर्ष करना पड़ रहा है। यदि सरकार वास्तव में माँ दुर्गा की आराधना करती है, तो उसे जल्द से जल्द हमारी समायोजन की मांग पूरी करनी चाहिए।”
आगे की रणनीति:
बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने संकल्प लिया है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे। आगामी आयोजन के तहत, कल रायपुर स्थित महामाया मंदिर में 2621 फीट लंबी चुनरी माता को अर्पित की जाएगी। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से 2621 बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक सम्मिलित होंगे। वे धरना स्थल से मंदिर तक रैली निकालकर चुनरी अर्पित करेंगे और सरकार से अपने अधिकारों की गुहार लगाएँगे।