



Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर मेमन जमात का
लेडीज ईद मिलन समारोह
21 अप्रैल 2025 को मेमन कम्युनिटी हॉल, इमलीपारा बिलासपुर में मेमन जमात की लेडीज विंग के द्वारा आयोजित किया गया।
ईद मिलन समारोह मे बिलासपुर मेमन जमात की 350 मेमन लेडीज शामिल हुई , ईद मिलन समारोह की शुरुआत तिलावत ए कुरान से हुई और लेडीज विंग के द्वारा नाते पाक पढ़ा गया।
ईद मिलन समारोह शाम 05.30 बजे शुरू हुआ और देर रात रात 11.30 बजे तक चला।
ईद मिलन समारोह मे मेमन बोली, फैशन शो , चांद आफ बिलासपुर जिसमें (इस साल बिलासपुर आई नई बहुओं का सम्मान ) , हज और उमराह करके आई 15 मेमन लेडीज की गुलपोशी, इस्लामिक क्विज ,लक्की ड्रॉ रखा गया था
बिलासपुर शहर की लोकप्रिय पार्षद, समाज सेवी शहजादी कुरैशी जी इस समारोह की मुख्य अतिथि थी और उन्होंने मेमन जमात की लेडीज विंग और बिलासपुर मेमन जमात की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और बाकी लोगों को भी इसका अनुशरण करना चाहिए साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली मेमन जमात की प्रतिभावान लड़कियों को अपने हाथों मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
बिलासपुर मेमन के अध्यक्ष जहांगीर भाभा ने मेमन जमात की लेडीज विंग को ईद मिलन समारोह की कामयाबी के लिए पूरी जमात की तरफ से मुबारकबाद दी और मेमन जमात के सचिव अशरफ आरबी ने बताया कि सभी लेडीज विंग्स मेंबर्स को मेमन जमात की बुजुर्ग महिलाओं के हाथों ईद मिलन समारोह का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
ईद मिलन समारोह 2025 के सफल आयोजन में लेडीज विंग की निम्लिखित मेंबर नसरीन भाभा, समीना रिजवी , निलोफर सलाट, अमरीन मेमन, शाहिना रिजवी,मुबीना मेमन, आशिया भाभा,नसरीन सलाट, नूरजहां बानो,नसरीन मेमन,शबाना बुखारी,नसीमा आरबी ,शाहीन फ़त्तानी,आशिया सिसंगिया,नर्गिस मेमन ,शाहीन देवानी , निलोफर सलाट , फरजाना शेखानी के साथ साथ मेमन जमात की सबा मेमन ,अलीशा भाभा, नूरी फरहाना रिजवी की सक्रिय भूमिका रही ।