Latest news

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड क्षेत्र के हिर्री और चकरभाठा में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है। *कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी* के मार्गदर्शन में विभिन्न दिनांकों को हिर्री एवं चकरभांठा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं, निर्माणकर्ताओं पर आबकारी वृत्त बिल्हा द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।

*कायम प्रकरण – 05*
*जब्त मात्रा -117 लीटर महुआ शराब*
*गिरफ्तार आरोपी – 02*
*अजमानतीय प्रकरण -03*
आरोपी
1. प्रमोद महिलांगे पिता भागिरथी ग्राम खजूरी थाना हिर्री से 35 लीटर महुआ शराब
2. अढोलिया मोहल्ला बोदरी थाना चकरभाठा से 75 ली महुआ शराब तथा 780 कि ग्राम महुआ लहान
प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया|
विदित हो कि 19-04-25 को ग्राम सकर्रा थाना हिर्री से आरोपी हेम प्रकाश चक्रधारी के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब एवं 30 कि ग्राम महुआ लहान जप्त कर 34(2) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया था।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र जामडे ,मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक प्रभूवन बघेल का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।