00 शिकायत के आधार पर एकतरफा हुई थी कार्रवाई
Bilaspur बिलासपुर। विधानसभा तखतपुर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार का कहना है कि उनके खिलाफ हुई शिकायत पर एक तरफा कार्रवाई हुई थी, जबकि वे पूरी तरह निर्दोष थे। उन्हें पार्टी के ओर से वापसी के संकेत मिल रहे हैं। जल्द ही वह पार्टी के निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ता के तौर पर काम करते नजर आएंगे।
सत्यम ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा मुझे पार्टी की पप्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है इस वजह से मैं मुझे सुनवाई का और अपना पक्ष रखने का कोई अवसर भी नहीं दिया गया है जब की वस्तविकता यह की मैं अपने दुकान के एक कर्मचारी दिलीप खूंटे की पत्नी जो की ग्राम नगोई का निवासी है उससे मुलाकत करने ग्राम नगोई गया था तब ग्राम नगोई के निवासी एवम कांग्रेस समरपित जिला पंचायत सदस्य प्रत्यशी शिवेंद्र प्रताप कौशिक को किसी ने यह जानकारी देते हुऎ भ्रमित कर दिया की मैं भाजपा एवम निर्दलीय प्रत्यशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आया हूं श्री शिवेंद्र प्रताप कौशिक ने भी मुझे इस संबंध में कोई बात न कर संगठन में वरिष्ठ लोगों को सूचना कर दिया और संगठन के वरिष्ठ लोगों ने मुझे सुनवाई का अवसर दिया बगैर सीधे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शिवेंद्र प्रताप कौशिक ने बड़े-बड़े वरिष्ठ नेताओं का नाम भी लिया था तो उसमें कार्रवाई क्यों नहीं हुई छोटे ही नेताओं के पर क्यों करते हैं उसमें भी जांच प्रक्रिया बैठाया जाए और मैं या बोलना चाहता हूं की आजकल सोशल मीडिया का जमाना आ गया है अगर मेरे गले में गमचे या हाथ में झंडा और नहीं तो प्रचार प्रसार करने के लिए छोटा सा पम्पलेट हो तो पार्टी जो निर्णय देगी उसमें मैं भूमिका निभाऊंगा।
मैं और मेरे परिवार कई वर्षों से पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं और सत्यता की जांच किया बागैर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है मैं बहुत आहत एवम दुखी हूं तथा मनानीय जिला अध्यक्ष से अपनी बात रखता हूं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा से उन्हें अवगत कर दिया हूँ मुझे उम्मीद है की पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी।