Latest news

बैसाखी के दिन पंजाबी संस्था का फ्रेंडली क्रिकेट मैच, अंकुर को बेस्ट बैट्समैन और अभिषेक को बेस्ट बॉलर का खिताब

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

…बिलासपुर . फसल उत्सव, कृतज्ञता और सामुदायिक भावना के त्यौहार “बैसाखी” पर पंजाबी संस्था और पंजाबी हिन्दू महिला संस्था का फ्रेंडली क्रिकेट मैच रविवार की शाम को फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के “स्टेडियम ऑफ़ ड्रीम्स” में फ्लड लाइट की रौशनी के बीच संपन्न हुआ . यह रोमांचक मैच पंजाबी संस्था परिवार के सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला सदस्यों की दो साझा टीमों के मध्य खेला गया .
पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुवाई में आयोजित 10-10 ओवरों के इस मैत्री-मैच में टीम-ए के कप्तान गौरव ऐरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया . श्रीमती रिंकी सलूजा की कप्तानी में टीम-बी ने पूरे मैच के दौरान सधी हुई गेंदबाजी की और टीम-ए को मात्र 31 रन के कुल स्कोर पर समेट दिया . टीम-बी ने जीत के लिए ३२ रनों के मामूली लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में पूरा करते हुए शानदार जीत हासिल की .
कैप्टन गौरव ऐरी की टीम-ए में राजकुमार कोहली, रवि खन्ना, हेमचंद्र ऐरी, गिरीश आहूजा, अनुज त्रेहान, सरिता सलूजा, सीमा दुआ, चाँदनी दुआ, जगजीत सलूजा, अर्शिका, सोनल, हर्जित व शर्लिन सलूजा तथा कप्तान रिंकी सलूजा की टीम-बी से रमा ऐरी, अभिषेक ऋषि, आरती कोचर, ज्योति भसीन, अतुल दुआ, दिनेश उथरा, अंकित गांधी, प्रतीक ढोडी, राजेश दुआ, अंशिका कोचर, अक्षत, सात्विक बत्रा, आशना, शाश्वत एवं कुणाल खेल रहे थे .
फ्रेंडली क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने भरपूर उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया . टीम-बी के अंकुर दुआ, अतुल दुआ, अभिषेक ऋषि तथा टीम-ए के गिरीश आहूजा और रवि खन्ना ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया . वहीँ, अभिषेक ऋषि और प्रतीक ढोडी ने भी उत्कृष्ट गेंदबाजी की .
पूरे मैच के दौरान अध्यक्ष अशोक ऋषि एम्पायर रहे जबकि कमेंट्री व स्कोरिंग की संयुक्त जिम्मेदारी नमिता ऋषि, राजेश दुआ व चानी ऐरी ने सम्हाली .
फ्रेंडली क्रिकेट मैच के आखिर में पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ और पंजाबी हिन्दू महिला संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ व पूर्व अध्यक्ष नमिता ऋषि व रजनी ऋषि ने टीम-बी की कप्तान रिंकी सलूजा व उनकी टीम को विनर तथा गौरव ऐरी की टीम-ए को रनर की ट्रॉफी प्रदान की . इस अवसर पर अंकुर दुआ को बेस्ट बैट्समैन तथा अभिषेक ऋषि को बेस्ट बॉलर का खिताब भी दिया गया .
देर रात तक चले इस मैच में पंजाबी समाज के अन्य सदस्य, गणमान्य नागरिक तथा आमंत्रित अतिथि-गण दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे . अंत में संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने सभी आगंतुकों व खिलाड़ियों के प्रति धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया .

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।