Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला के लिए सभी वर्गों का ट्रायल लिया जा रहा है।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए 5 अलग अलग जोन बनाए गए हैं ।
जिसमें बिलासपुर ईस्ट जोन में है और इसके अलावा इस जोन में रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर चांपा सम्मिलित है
जिसके लिए सीएससीएस द्वारा 6 April को रेलवे के secrsa मैदान में ट्रायल लिया जाएगा ।
ईस्ट जोन के लिए आज दिनांक 4 अप्रैल को क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए महिलाओं के सभी वर्गों का ट्रायल लिया गया ।
जिसमें महिला वर्ग के अंडर – 15 , अंडर – 19, अंडर – 23 और सीनियर वर्ग का ट्रायल लिया गया । जिसमें कुल 58 महिला खिलाड़ियों ने बिलासपुर के लिए ट्रायल लिया ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता ओपी यादव , सैयद जावेद और अभिषेक सिंह द्वारा महिलाओं के फिटनेस , बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखने के बाद महिला ईस्ट जोन के लिए महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जो इस प्रकार है:
अंडर-15 वर्ग में :- सुहाना साहू, रसलीन कौर खनूजा, आर्या गौराण, गीत डहरिया, स्वर्णिका बंजारे, लॉन्या देशमुख, नीलिमा पटेल, अर्पिता शर्मा, ग्रेसी साहू, आराध्य स्वर्णकार, प्रतिष्ठा दुआ है।
अंडर-19 वर्ग में;- इशिका शिंदे, चांद चेलक, अदिति गोरहा, अनंता सोनी, मिनी आकाश, संचिता पंजवानी, मोनिका, प्रभलीन कौर वालिया, अंकिता मीरे, तानिया राके, आयुषी शर्मा है।
अंडर 23 वर्ग में;- कामना यादव, शिखा यादव, तानिया बेरिया, जैस्मिन पटनायक, देवकी यादव, इशिका मिश्रा, दुर्गा साहू , राखी यादव, शबनम यादव, गरिमा मानिक, मिनल यादव, ऐश्वर्या सिंह, रिमी गिडियन है।
सीनियर वर्ग में :- अमृताशी केसरवानी, शिवि पांडे, सृष्टि शर्मा , प्रिया साव, उपासना तिर्की, प्रतिज्ञा सिंह, निशिका उत्तलवार, संजीत पटेल, दुर्गेश नंदिनी साहू और शिल्पा साहू है।
सभी चयनित महिला खिलाड़ी 6 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में सुबह 7 बजे ईस्ट जोन के लिए ट्रायल लिया जाएगा, जिसमें सीएससीएस के चयनकर्ता तरुणेश परिहार और विकास अग्रवाल मौजूद होंगे।
आज के ट्रायल के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।