Latest news

3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर से 100 किलो गांजा जब्त, नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
7 Min Read

➡️  रजनेश सिंह (भा.पु.से.)* पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबारियो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही।
➡️ प्रधानमंत्री  के जिला प्रवास के दौरान किये गये है चाक-चैबंद सुरक्षा इन्तेजाम, *वाहन चेकिंग दौरान पकडे गये 03 अंतराज्यीय गांजा तस्कर।*
➡️ ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना कोनी की नशे के अवैध कारोबारियो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।
➡️ नशे का व्यापार करने वाले आरोपियो के विरूद्ध एण्ड-टु-एण्ड विवेचना कर संलिप्त आरोपियो के फायनेन्ष्यिल इन्वेस्टीगेशन कर जानकारी एकत्र कर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही

बिलासपुर। वाहन चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्कर पुलिस के गिरफ्त में आ गए, जींस 100 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 23 लाख रुपए से अधिक है।

*गिरफ्तार आरोपी:-*
01. सौरभ यादव उर्फ पंकज पिता विजय बहादुर यादव उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम नारायणपुर पोस्ट बदलापुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर (यू.पी.)
02. सचिन उर्फ मोंटी यादव पिता जयप्रकाश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम पहाड़पुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर (यू.पी.)
03. विष्णु सिंह पिता मनमोहन सिंह उम्र 29 साल साकिन ग्राम पोस्ट कादीपुर, थाना कादीपुर, जिला सुल्तानपुर (यू.पी.)

*जप्त सामग्री:-*
ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट गांजा कुल 100 किलो ग्राम।
एक सफेद रंग की टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072
एण्ड्रायड मोबाईल फोन 04 नग।
जब्त सामग्री  करीब 23 लाख 25 रू

मामले का विवरण इस प्रकार है कि  रजनेश सिंह (भा.पु.से.)* पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के अवैध कारोबारियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे  प्रधानमंत्री  के जिला प्रवास के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा इन्तेजाम किये गये है कि आज दिनाॅक 24.03.2024 को विनायक राइस मिल के सामने मोपका बाई पास नेशनल हाईवे 130 कोनी पर वाहन चेकिंग दौरान मुखबीर सूचना पर वाहनो को चेक किया जा रहा था जो रायपुर से अम्बिकापुर ओर जाते टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 चेक किया गया जो वाहन में सौरभ यादव व अन्य से पुछताछ किया गया उनकी गतिविधी संदेहास्पद दिखाई देने पर वाहन को चेक किया गया जो वाहन मे छुपाकर रखे गये 03 थैलो में भरा कुल 100 पैकेट जिसे ब्राउन रंग के प्लास्टिक टेप से रैप किया गया था चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पुछताछ करने पर वाहन में उपस्थित सौरभ यादव, सचिन यादव व विषणु सिंह ने बताया कि दिनाॅक 20.03.2025 को उडीसा जाकर गांजा खरीदे थे जिसे आज रायपुर बिलासपुर होते हुये सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश लेकर जाना स्वीकार किये नारकोटिक्स एक्ट के पावधानो का पालन कर आरोपीगण सौरभ यादव, सचिन यादव व विषणु सिंह के कब्जे से ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 100 किलो ग्राम, एक सफेद रंग की टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 एण्ड्रायड मोबाईल फोन 04 नग जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीब 23 लाख 25 रू का बरामद कर आरोपियो की गिरफ्तार कर थाना कोनी में अपराध क्रमांक /25 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

आरोपिगणो से नशे की सामग्री के संबंध में पुछताछ की गई है प्रकरण की विवेचना दौरान गिरफ्तार आरोपीयो एवं संलिप्त लोगो के संबंध में फायनेन्ष्यिल इन्वेस्टीगेशन बाद जानकारी एकत्र कर विधिअनुसार कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर * राजेन्द्र जायसवाल* , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर *श्री अनुज कुमार,* नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.)* , निरीक्षक *किशोर केंवट* थाना प्रभारी कोनी, *निरीक्षक राजेश मिश्रा* प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, प्र. आर आतिश पारिक, देवमुन पुहुप आर. तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, बोधुराम कुम्हार, निखील राॅव, प्रषांत, संजय यादव, अविनाश कष्यप, चंदन मानिकपुरी की *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर* द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।


 अवैध नशीली दवा बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
 आरोपियो के कब्जे से 180 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 1278 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रू जुमाला कीमती 26848 रू बरामद किया गया ।
 आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
 “ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा।

आरोपी का नाम – 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर
02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर
जिला बिलासपुर

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । दिनांक 24-03-2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग के मोटर सायकल में दो व्यक्ति रतनपुर से प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए परिवहन करते हुए सकरी बायपास होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे है मुखबीर सूचना पर भवानी ढाबा के पास बाईपास रोड सकरी के पास घेराबंदी कर आरोपी 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर, 02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकडा गया । आरोपी विनय साहू के कब्जे से 100 नग नाइट्रोजन टेबलेट कीमती 710 रू नगदी 350 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3935 कीमती 25000 रू एवं आरोपी हर्ष टेकवानी के कब्जे से 80 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 568 रू, नगदी 220 रूपये जुमला कीमती 26848 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आर0 आशीष शर्मा, विनेन्द्र कौशिक, सुमंत कश्यप की भूमिका सराहनीय रही ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।