Latest news

जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 में हर ग्राम में निकली रैली, लोगों में अपार उत्साह, स्मृति त्रिलोक श्रीवास की जीत हुई तय होने का दावा

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलसपुर । चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस  जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्डों में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के सशक्त उम्मीदवार श्रीमती स्मृति त्रिलोक

श्रीवास के गाड़ी छाप के समर्थन में हर जगह हजारों लोगों ने रैली निकाल कर मतदाताओं से वोट देने के लिए अपील की, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में अपार माहौल बना हुआ है ,लोग अपार उत्साह के साथ भिड़े हुए हैं, जिससे स्मृति त्रिलोक श्रीवास बाकी सभी प्रत्याशियों से सबसे आगे चल रही है, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास की गाड़ी छाप के पक्ष में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है, आज भी प्रत्येक ग्राम एवं वार्डों में हजारों लोगों ने उनके पक्ष में रैली निकाला, जिला पंचायत क्रमांक 3 के हर गली हर वार्ड में लोगों के जुबान में सिर्फ एक ही नाम है स्मृति त्रिलोक श्रीवास का और उनके गाड़ी छाप का, आम जनता के साथ उनके और उनके परिवार का जुड़ाव और लोगों का अपार् समर्थन उनके पक्ष में जो हासिल हुआ है इससे उनकी जीत तय हो चुकी हैll

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।