Latest news

पार्टी के कामकाज को लेकर भड़के सभापति, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर उठाए सवाल

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read


बिलासपुर।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक आज कांग्रेस भवन में हुई , बैठक छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने ली ,
बैठक में विजय जांगिड़ जी के दूसरी बार छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी बनने पर कांग्रेसजनों ने पुष्प माला से स्वागत किया ,
स्वागत भाषण देते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विजय जांगिड़ जी एक अच्छे संगठन कर्ता है, और पुनः प्रभारी बनने से आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा,
बैठक को सम्बोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि हमारी लड़ाई एक ऐसी पार्टी से है ,जो झूठ फैलाने में नम्बर एक है, जिनके कार्यकर्ता कुछ करे या न करे चौक-चौराहो पर केवल भ्रम फैलाना, धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की बात करते है , पांच साल हमारी सरकार थी तब माताएं,बहने रात में भी अकेली घूमती थी ,उन्हें किसी भी प्रकार भय या डर नही था , छत्तीसगढ़ में 10 माह से भाजपा की सरकार है , हत्या,मर्डर,रेप, लूटमार, जैसी गम्भीर घटनाएं हो रही है, आज पुलिस- कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया जा रहा, पुलिस परिवार की हत्या हो रही है, आज भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नही दे पा रही है ,जिसका उदाहरण लोहारिडीह कवर्धा है ,शांति का यह टापू 10 माह में अपराध का गढ़ बन चुका है,छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे है, सरकार का प्रशासन पर दबाव नही रहा, अधिकारी मंत्रियो के आदेश को मान नही रहे है,अपराधी बेखौफ हो गए है, आज छत्तीसगढ़ की जनता पछता रही है,
विजय जांगिड़ ने कहा कि भूपेश सरकार ने जनहित पर बड़े बड़े फैसले लिए,सुशासन की स्थापना की , जांगिड़ ने कहा कि कुछ माह बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होगा ,इसके लिए संगठन स्तर पर ब्लॉक,सेक्टर,ज़ोन स्तर पर मासिक बैठक ले, मॉनीटिरिंग के लिए उपाध्यक्ष-महामंत्रियो को प्रभारी बनाया जाए, कांग्रेसजन भाजपा की असफलता, लचर कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध को जनता तक पहुंचाए ,छत्तीसगढ़ की सरकार 10 माह में घुटने टेक चुकी है, मुख्यमंत्री साय दिल्ली और दोनों गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रहे है ,स्वयं निर्णय लेने की स्थिति में नही है ,आज आदिवासियों का जंगल उजाड़ा जा रहा है ,उनके ऊपर डंडे बरसाए जा रहे है पर एक आदिवासी मुख्यमंत्री भी उन्हें न्याय नही दिला पा रहे है ,
विजय जांगिड़ ने कहा कि आजादी से लेकर स्वतन्त्रता के पश्चात देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी और उनके प्रधानमंत्रियों के बड़े योगदान है , देश मे एक सुई नही बनती थी पर नेहरूजी, लाल बहादुर शास्त्री,इंदिरा गांधी, राजीव गांधी,नरसिम्हा राव ,मनमोहन सिंह जी ने सुई से लेकर परमाणु बम और टेलीफोन से लेकर कम्प्यूटर तक निर्माण किया ,नई पीढ़ी को कांग्रेस की इतिहास और उसके योगदान को जानने की जरूरत है क्योंकि आज़ादी की लड़ाई का पर्याय है कांग्रेस।


ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि 10 माह की सरकार वेंटिलेटर में है,कोई भी सरकार इतनी जल्दी बेनकाब नही हुई । महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था,प्रशासनिक कसावट में कमी बड़े मुद्दे है, सरकार की असफलताओ को जनता तक पहुंचाने का अच्छा मौका है,भाजपा के वादे खोखले है ,कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले।
संचालन ऋषि पांडेय ने और आभार प्रदर्शन विनोद साहू ने किया।
बैठक में सहप्रभारी विजय जांगिड़, ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाऊड, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री,स्वप्निल शुक्ला, अनिल सिंह चौहान, तैय्यब हुसैन,आशीष गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, नरेंद्र बोलर, प्रमोद नायक,अभय नारायण राय,शिवा मिश्रा,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, जावेद मेमन,विनोद साहू,मोती ठारवानी,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश, शहज़ादी कुरैशी,आशा पांडेय,संध्या तिवारी,शिल्पी तिवारी,सीमा पांडेय,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव,जामवंती बंजारे अफ़रोज़ बेगम,फरीदा बेगम,,महेश दुबे ,अमित दुबे,शेख असलम,नसीम खान,जुगल किशोर गोयल,शमशेर खान,जय वलेचा,शैलेन्द्र जैसवाल,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,सीताराम जायसवाल,संजय यादव,राज कुमार यादव,आदेश पांडेय,सुरेंद्र तिवारी,मोहम्मद रिज़वी,इब्राहिम खान,मोह रशीद,मोह अयूब,बबलू मगर ,अनिल पांडेय,मनोज सिंह,राजेश ताम्रकार,गौरव ऐरी,अरुण गुप्ता,जहूर अली,देवेंद्र मिश्रा,अजय यादव,साईं भास्कर,शाहिद कुरैशी,शेखर यादव,बद्री यादव,रामशंकर बघेल,राजीव रत्न,सुबोध केसरी,वीरेंद्र सारथी,काशी रात्रे,तजम्मुल हक,पंचराम सूर्यवंशी,आशुतोष शर्मा,मोह आजम,अभिलाष रजक,पुनाराम कश्यप,राज कुमार बंजारे, कमलेश सोनी,गजेंद्र श्रीवास्तव,
दीपांशु श्रीवास्तव सन्तोष पिप्पलवा आदि उपस्थित थे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।