Latest news

श्री राम नाम सिमरन करने से होता है उद्धार- त्रिलोक

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

ग्राम सेलर में 79 वे वर्ष अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का आयोजन

अखंड नवधा रामायण में उपस्थित श्रोता।

बिलासपुर।भगवान श्री राम का नाम पतित पावन है, भगवान श्री राम से बड़ा कोई नाम नहीं, राम कार्य से बड़ा कोई काम नहीं ,और राम सिमरन से बड़ा कोई प्रमाण नहीं है, कलयुग में राम राम सिमरन ही एक मात्र प्राणियों के उदाहर का आधार है, अनेक उदाहरण धार्मिक ग्रंथो में मिले हैं कि भगवान श्री राम के नाम स्मरण करने से पiपियो का भी का उद्धार हो गया है ,सेलर में लगातार एक कम 80 वर्ष में अखंड नवधा रामायण प्रवेश कर रहा है ,यह बिलासपुर जिले के लिए गौरव का विषय है, और पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी सेलर का नवधा रामायण आयोजन प्रेरणा का स्रोत बनेगा, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्र.1 / पार्षद -वार्ड क्रमांक 68 ने बेलतरा विधानसभा के ग्राम सेलर में अनवरत रूप से 79वें वर्ष में आयोजित अखंड नवधा रामायण में कही।, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल शुभम श्रीवास आयोजन समिति के  संतोष सिंह ठाकुर छत्रपाल सिंह माधव शर्मा सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर हृदय कश्यप सनाओ साहू योगेश गुप्ता माखन रजक रामचरण कश्यप पुष्पेंद्र पटेल प्रेम सिंह पटेल आनंद कश्यप विवेक कश्यप प्रेम कश्यप शुभम श्रीवास पार्थ कुमार आदि जन उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम सेलर एवं अंचल के हजारों मानस प्रेमी श्रोता समाज उपस्थित थे ,इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा  त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं आमंत्रित अतिथियों का साल श्रीफल तिलक लगाकर आत्मीय अभिनंदन किया गयाl

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।