
Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। 7 जुलाई को रायपुर में ” किसान जवान संविधान ” आमसभा में शामिल होने के लिए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अपील की है कि बिलासपुर,तखतपुर,बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी और कोटा विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हो।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण विजय केशरवानी ने बताया कि 7 जुलाई की आमसभा ऐतिहासिक होगी ,सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे जी ,राष्ट्रीय महासचिव माननीय के सी वेणुगोपाल जी,छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट जी ,प्रदेश अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी, नेता प्रतिपक्ष माननीय चरणदास महंत जी,पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी,पूर्व उप मुख्यमंत्री माननीय टीएस सिंह देव जी ,सह प्रभारी माननीय विजय जांगिड़ जी, माननीया ज़रिता लेटफलांग जी, माननीय एस सम्पत कुमार जी , ए.आई. सी., सी. के सचिव मान.देवेंद्र यादव जी सहित पूर्व मंत्री गण ,विधायक ,वरिष्ठ पदाधिकारी सम्बोधित करेंगे ।
बिलासपुर जिले से विधायक द्वय,प्रदेश पदाधिकारीगण , पूर्व विधायक,पूर्व सांसद ,विधायक प्रत्याशी, पूर्व महापौर,पूर्व सभापति, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व निगम ,मण्डल, बोर्ड,आयोग,मंडी ,सहकारी बैंक के पदाधिकारी, ज़िला /शहर कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि , पार्षद,ज़िला पंचायत,जनपद के सदस्य ,पूर्व सदस्यगण ,सोशल मीडिया-आईटी सेल सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण, सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ,
अध्यक्ष द्वय ने बताया कि साइंस कॉलेज पहुचने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रूट चार्ट जारी की है। ,जिसमें बिलासपुर ,सरगुजा और रायगढ़ क्षेत्र से जाने वाली गाड़ियां सिलतरा बाईपास से टाटीबंध से महोबा चौक से यूनिवर्सिटी गेट से एनसीसी ग्राउंड जाना है जहां एनसीसी ग्राउंड को चार पहिया के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है, एनसीसी ग्राउंड से पैदल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचना होगा ।
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि आमसभा का नाम “किसान जवान संविधान ” दिया गया है ,जो इस बात को इंगित करता है कि आज देश मे आम जनता के साथ सब कुछ ठीक नही चल रहा है ,जिनके कंधे पर लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी है वही संघर्ष कर रहे है फिर आम जनता के अधिकार कहाँ सुरक्षित होंगे ? निर्धारित समय पर
अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचे ।