Latest news

भव्य कलश यात्रा एवं तीन दिवसीय भ‌गवान  झूलेलाल की पावन कथा का आयोजन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 बाबा गुरुमुखदास सेवा समिति तथा पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर सिंधी कालोनी ने आयोजित किया कार्यक्रम


Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। सतगुरु सारे लालदास साहेव जी. सिंधु अमरधाम साक्षम चकरमाटा के दिव्य आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में (बबा (बाबा गुरुमुखदास सेवा समिति तथा पूज्य पंथाचा सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर सिंधी कालोनी इबारा भव्य कलश यात्रा (उजुलाई) एवं तीन दिवसीय भगवान श्री झूलेलाल जी की पावन कथा का मायोनर उप एवं 5 जुलाई को पूज्य पंचायत भवन भक्त कंबरराम नगर सिंधी कालोनी मे बड़े श्रद्‌धा उत्साह एवं धूमधाम से किया गया।

5जुलाई को आयोजित कलश यात्रा धनगुनानक दरबार से प्रारंभ होकर पूज्य पंचायत भवन हिंधी कालोनी तक निकली इस कलश यात्रा में सभी प्रद्‌घालुगण, समस्त, मातृशक्ति तथा भक्तजन शामिल हुए। माताओ-बहनो दुबारा कलश लेबर भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। यात्रा में ढोल नगाड़ो शांकियों एवं भजनों के साथ भक्तिमय वातावरण निर्मित हुआ
* 3, 4 एवं 5 जुलाई को तीन दिवसीय पावन कथा वाचन कार्यक्रम में परम पूज्य संत – महापुरुषों के सानिध्य मे भवावान खललाल प्रेरक प्रसन एवं भजनोळे जी की जीवन गाथा प्रेरक सो को आध्यात्विक लाभश्रद्‌धालुओं माध्यम से श्रद्‌धा

प्रदान किया गया। तीनो दिन श्रद्‌धालुओ को बड़ी संस्था में उपस्थिति रही।

सतगुरु साई लालदास साहेब जी द्‌वारा कथा वाचन का लाभ सभी भक्तगणों को मिला

कथा उपरांत प्रतिदिन श्रद्‌धालुओं के लिए प्रसाडी की विशेष व्यवाचा रखी गई थी।

इस संपूर्ण आयोजन की पीछे उम्दथ्य समाज में एकता प्रेम एवं भाईचारे की भाका को प्रबल कसा

सिंधी संस्कृति, परंपराओ एवं धार्मिक आस्था को जीवीत रखना तथा युवा पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास एवं धार्मिक विरासत से नोजा था, जिसमें यह सफल रहा आयोजन पूर्ण रूप से

कथा के विश्राम के बाद खाटू श्याम जयन भजन संध्या का भक्तों ने लिया !

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।