Latest news

8 एवं 9 अप्रैल को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अहमदाबाद सम्मेलन में अटल श्रीवास्तव शामिल होंगे

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। 8 एवं 9 अप्रैल को अहमदाबाद गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी की वर्किंग कमेंटी की विस्तारित बैठक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य (एआईसीसी मेम्बर) की बैठक रखी गई है जिसमें भाग लेने के लिए 07 अपै्रल को रायपुर से अहमदाबाद के लिए विधायक एवं (एआईसीसी मेम्बर) अटल श्रीवास्तव रवाना होंगे एवं 09 अप्रैल को होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के सदस्यों की बैठक में भाग लेंगे पूरे देश के (एआईसीसी मेम्बर) इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस के संगठन को लेकर चर्चा होगी जो प्रस्ताव पेश होंगे उन पर सभी लोग अपने विचार रखेंगे बैठक में सोनिया गांधी जी राहुल गांधी प्रियंका गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समस्त वर्किंग कमेटी सदस्य महासचिव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। 8 अप्रैल को वर्किंग कमेंटी की विस्तारित बैठक होगी।
उक्त बैठक में बिलासपुर संभाग से (एआईसीसी मेम्बर) नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पूर्व मंत्री उमेंश पटेल सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होंगे बिलासपुर जिले से अटल श्रीवास्तव एकमात्र (एआईसीसी मेम्बर) है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।