बिलासपुर ।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों में 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 28 अक्टूबर से उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें बिलासपुर – चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस का टेंगनमाड़ा स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में तथा दुर्ग – अम्बिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है ।
विवरण इस प्रकार है –
⏩ गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस का दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से टेंगनमाड़ा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन 01.00 बजे पहुंचेगी एवं 01.02 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन 02.25 बजे पहुंचेगी एवं 02.27 बजे रवाना होगी |
⏩ गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से मंडल के करगी रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 14.55 बजे पहुंचेगी एवं 14.57 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 08.05 बजे पहुंचेगी एवं 08.07 बजे रवाना होगी |
⏩ गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग – अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस का 28 अक्टूबर 2024 से मंडल के बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग – अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.31 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन 04.19 बजे पहुंचेगी एवं 04.21 बजे रवाना होगी |