बिलासपुर।सुकून फाउंडेशन बिलासपुर 2017 से जनकल्याण कार्य कर रही है , दीपावली रौशनी का त्यौहार है हर घर जगमगाता नजर आता है , इस लिए इस बार सुकून ने जरूरत मंद बच्चों में स्कूल कीट जिसमें कॉपी , स्कूल बैग, पानी बॉटल , टिफिन बॉक्स, और साथ में मिठाई बंटवाया ताकि आने वाला कल जगमगाता रहे
बिलासपुर के अशोक नगर अटल आवास और शासकीय प्राथमिक शाला घोड़ादाना तारबहार स्कूल में ऐसे बच्चे रहते है जिनके माता पिता छोटे छोटे काम करते है इस वजह से कई सारे बच्चे कॉपी तक नहीं ले पाते है जिस वजह से उनकी पढ़ाई में कमी रह जाती है हालाकि स्कूल की प्रिंसिपल पूजा मैडम के द्वारा अपना सब कुछ लगा देना बड़े गर्व की बात है पूजा मैडम के द्वारा सुकून फाउंडेशन को इस बात की जानकारी मिलने पर सुकून के द्वारा कॉपी की व्यवस्था की गई संस्था के द्वारा आम जन से अपील है की आप भी अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में मुआयना करें और खुद से मदद के लिए आगे आए या हमारे संस्था से मिलें आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से कॉन्टैक्ट कर सकते है।
इस नेक कार्य को करने में सबसे बड़ा योगदान बिलासपुर के दिल्ली आई ए एस अकादमी का बड़ा योगदान था इसके अलावा संस्था के सदस्य अब्दुल मन्नान, सबिहा खान, नौशीन परवीन, तरन्नुम खान, सना अंजुम, सबा अंजुम, शेख सुल्तान, शेख इमरान, शेख रहमान, सब शामिल थे
हमारा उद्देश्य: बच्चों को शिक्षा और खुशियों से भरा भविष्य!
आइए हमारे साथ मिलकर बच्चों के जीवन को रोशन बनाएं।