Latest news

रावण ले लो रावण….. खूब बिके पुतले, विजयदशमी पर्व की रहेगी धूम

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read
  • बिलासपुर।  असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है लिहाजा बाजार में रावण के पुतले बिक्री के लिए पहुंच चुके हैं 3 फीट से लेकर 15 फीट तक के रावण बाजार में उपलब्ध हुए हैं तो वहीं इनकी कीमत ₹200 से ₹8000 तक है हालांकि रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि इस कर को करने के लिए उन्हें एक महीने से अधिक का समय लगता है और लगभग इतने दिनों में हुए 200 से भी अधिक रावण के पुतले बनाते हैं पहले जब लोग काम थे तो उनकी कमाई अच्छी होती थी लेकिन अब अन्य लोगों की भी इसमें आ जाने से इसकी कमाई पर असर पड़ा है लागत के हिसाब से उतना आमदनी नहीं हो पता तकरीबन 20 से अधिक वर्षों से यह लोग यहां रावण के पुतले बनाने का काम कर रहे हैं तो वहीं हर साल मांग तो ठीक रहती है लेकिन इसमें मेहनत इतनी अधिक है इसके हिसाब से उन्हें आमदनी नहीं हो पाती है हालांकि त्यौहार को देखते हुए पहले से ही पुतले के लिए लोगों ने ऑर्डर इन्हें दे दिए हैं तो वहीं शनिवार को अहंकार रूपी रावण का वध कर लोग विजयदशमी का पर्व मनाएंगे। बुराई पर अच्छाई का पर्व विजय दशमी पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन माता दुर्गा न महिषासुर नाम के दानव का वध किया था। इसी दिन पर भगवान राम ने रावण का वध किया था। यानि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी। इसी वजह से इस दिन को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन माता दुर्गा और प्रभु श्रीराम की पूजा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पुरातन कल से चली आ रही इस परंपरा का आज भी श्रद्धा के साथ निर्वहन होता है हर साल नवरात्र के बाद दसवें दिन रावण दहन की परंपरा आज भी यथावत कायम है इसी कड़ी में शनिवार को रावण दहन को लेकर सभी रावण दहन समिति के द्वारा तैयार या पूर्ण कर ली गई है रेलवे परिक्षेत्र के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में सबसे पहले शहर का पहला रावण दहन होगा इसे लेकर हिंदुस्तानी सेवा समाज के द्वारा लगभग 65 फीट के रावण के पुतले को तैयार किया गया है जो ठीक शाम 6:00 बजे दहन किया जाएगा इसके बाद नगर निगम के द्वारा पुलिस ग्राउंड में तैयार किए गए 60 फीट के रावण का दहन होगा वही शाम 7:00 बजे पुराना बस स्टैंड में 60 फीट के रावण का दहन किया जाएगा तो वहीं तिलक नगर नूतन चौक सहित अन्य क्षेत्रों में भी रावण के पुतलों का दहन कर विजयदशमी का पर्व धूमधाम से होगा इसके अलावा पुलिस विभाग में शास्त्रों का पूजन किया जाएगा।इन सभी स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल मौजूद रहेंगे। साइंस कालेज मैदान में 65 फीट रावण के पुतले का दहन होगा। समिति के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे। सरकंडा कन्या शाला में भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।