
बिलासपुर। शिवसेना जिला इकाई बिलासपुर द्वारा श्री रामनवमी शोभायात्रा निकला गया । प्रेस को जानकारी देते हुए नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता ने बताया कि शिवसेना द्वारा पिछले 41 वर्षों से प्रदेश के राजधानी रायपुर में सभी जिले में मिलकर शोभा यात्रा निकाली जाती है। उसके पश्चात प्रत्येक जिले में या शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव,मुकेश देवगन,एवं महिला सेना जिला प्रमुख रेवती यादव के सयुक्त नेतृत्व में 11 अप्रैल 2025 को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें शाम 4:00 बजे से देवकीनंदन चौक पर सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा बाल कलाकार तनिष्क वर्मा टीम के साथ किया । शिवसेना द्वारा शोभायात्रा रेलवे दुर्गा पंडाल तार बहार से शिव टॉकीज चौक , गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोल बाजार चौक, सदर बाजार, होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंची और धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई। श्री रामनवमी शोभायात्रा में अनेक झांकियां एवं धुमाल ढोल ताशे आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में गौ हत्या बंद हो एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए का संदेश भी दिया गया। इसके अलावा प्रभु श्री राम जी की जीवंत झांकियां , प्रभु श्री राम जी की मूर्ति, राम दरबार, एवं हिंदू वीर योद्धा, हिंदुओं की रक्षक, शिवाजी महाराज, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे, महाराणा प्रताप जैसे कई झांकियां भी शामिल हुई। देवकीनंदन चौक में धर्म सभा में मुख्य वक्ता धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख शिवसेना, माननीय मधुकर पांडे जी प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जी रहे।इसके अलावा प्रदेश के कई नेतागण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए जिसमें प्रदेश महासचिव श्री रेशम जांगड़े जी, प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार झा जी,प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजेश तावड़े जी प्रदेश उप प्रमुख श्री शिवा केसरवानी जी ,प्रदेश उपप्रमुख श्री धनंजय सिंह चौहान जी, प्रदेश कामगार सेना सचिव श्री राधा रमन पांडे जी, प्रदेश सचिव श्री संतोष कौशल जी संभाग प्रमुख प्रभु वस्त्रकर ,जांजगीर जिला प्रमुख दिलेश्वर विश्वकर्मा दुर्ग जिला से आकाश जी एवं महिला सेना प्रदेश उपप्रमुख अनामिका अवस्थी, महिला सेना प्रदेश सचिव संगीता सोनी उपस्थित रहे।जिला बिलासपुर से जिला प्रमुख नवीन यादव, जिला प्रमुख मुकेश देवांगन, वरिष्ठ सलाहकार यशवंत गोरख, जमुना कश्यप, मणि शंकर शर्मा, संजय पवार, जिला उप प्रमुख नीलमणि कौशिक, युवा सेना जिला प्रमुख यशवंत साहू,महिला सेना जिला प्रमुख श्रीमती रेवती यादव ,महिला सेना महासचिव श्रीमती सोनिया कौशल जिला कार्यकारिणी सदस्य, नवल देवांगन, श्यामू विश्वकर्मा, संतोष यादव, परदेसी साहू, राजू साहू, शत्रुघ्न दीवार, द्वारिका वस्त्रकर, दीपक वस्त्रकर, अनिल,दशरथ साहू,निमेष शर्मा, कौशिक,बिलासपुर नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता, अशोक जड़िया, दिलीप देवांगन, रोमेश शर्मा, महिला सेना नगर प्रमुख सुषमा साहू ,माधुरी शर्मा, तखतपुर से, उमेश साहू, देव यादव, कुलदीप सोनवानी, मस्तूरी से, अनिकेत खंडेकर, नकुल केवट, बिल्हा से दुर्गेश सेन, मनहरण साहू, कोटा से प्रवीण कौशिक, अमित सिंह, बेलतरा से प्रमोद दीवार, राजेश लश्कर, शिव शंकर साहू, बलदाऊ श्रीवास, पिंटू धीवर, कृष्णा भाई धीवर, मानस, शुभम, विकास सोनी, अंकित यादव, आदि शिवसेनिक उपस्थित थे।