

Bilaspur बिलासपुर। खेलो इंडिया अस्मिता पेंचाक सिलाट लीग सब-जूनियर नेशनल लीग टूर्नामेंट का समापन बी आर यादव इंडोर स्टेडियम बेहतराई बिलासपुर में हुआ। 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत भारतवर्ष के 23 राज्यों के महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया अप प्रतियोगिता में नव पदक के साथ छत्तीसगढ़ पांचवा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किया था एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया| माननीय मंत्री जी ने 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब बालिकाएं अबला नहीं सबला है और खेल तथा पढ़ाई आदि सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रजत पदक प्राप्त करने वाले को 8000 एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को ₹6000 का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर जेठू साहू उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संपूर्ण संचालन पर्यवेक्षक आयोजक सचिव शेख समीर एवं उनकी टीम ने किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में पेंचाक सिलाट इंडिया के महासचिव तारीख जरगर सहित मनीष बाग, एम एस मोगा, डॉली सिंह, परमेश्वर बरमल ,अरबाज अली, मनीष निषाद ,अभिषेक देवांगन ,लेखा सोनी ,प्रेरणा मुनि,ममता पांडे ,नीलिमा साहू ,इरफान अहमद ,सोनू राजवाड़े ,अलविनी राव, आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी ने किया।