Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुर की बिलासपुर ब्लू टीम घोषित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मेंस सीनियर प्लेट ग्रुप की T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025-26

Bilaspur Chhattisgarh। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेंस सीनियर T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका शुभारंभ 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न मैदान में आयोजित किया जाएगा ।

जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 11 अप्रैल को सीनियर T20 के लिए ट्रायल लिया गया ।

इसके पश्चात चयनकरता देवेंद्र सिंह, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह और शैलेश सैमुअल ने खिलाड़ियों का चयन कर उनके मध्य पांच सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया और मैच में किए गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन को देखते हुए सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट के लिए बिलासपुर ब्लू टीम की घोषणा आज कर दी गई।
जो इस प्रकार है :- अनुज सिंह, सनी पांडे , वासुदेव बरेठ , मृणाल बोराल, रोहित नेतानी, अखिलेश शर्मा, ओम वैष्णव ,शुभम यादव, दीपक सिंह बघेल, आर्यन जायसवाल, अतुल पाल, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, इम्तियाज़ खान (c) विनय खंडेलवाल, परिवेश धर, आशीष पांडे और जी श्रीकांत का चयन किया गया है बिलासपुर ब्लू टीम के कोच सुशांत शुक्ला होंगे

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर T20 प्रतियोगिता में कुल 14 जिला भाग ले रही है जिसमें कुल चार ग्रुप बनाए गए हैं ए, बी, सी और डी ।

जिसमें बिलासपुर ब्लू ग्रुप ए में है इसके अलावा ग्रुप ए में कोरिया और सरगुजा है।

बिलासपुर ब्लू अपना पहला मैच 18 अप्रैल को रायपुर के आरडीसीए मैदान में कोरिया के मध्य मैच खेलेगा और दूसरा मैच 20 अप्रैल को सरगुजा के मध्य खेलेगा।

बिलासपुर ब्लू की टीम 17 अप्रैल को शाम को रायपुर के लिए रवाना होगी।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।