डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग सीजन- 3 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन- 6 अप्रैल को , विजेता टीम को मिलेगा ट्रॉफी के साथ 71111 का नगद पुरस्कार

बिलासपुर। डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग सीजन -3 का पुरस्कार वितरण तथा फाइनल मैच 6 अप्रैल को होगा। डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में आज आठवें दिन तीन मैच तीन मैच खेले गए जिसमें दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच हुआ। इसके अलावा मैदान में एक सद्भावना मैच भी खेला गया । पहला क्वार्टर फाइनल मैच सकरी पुलिस विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर पुलिस ने 32 रनों से सकरी पुलिस को हराकर अगले चक्र सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच टाइटन एजुकेशन बिलासपुर विरुद्ध टीचर्स इलेवन कोरबा के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर टीचर्स इलेवन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में टाइटंस बिलासपुर एजुकेशन वी बिलासपुर पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 औरों में 99 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस एजुकेशन बिलासपुर की टीम 61 रन ही बना सकी इस तरह बिलासपुर पुलिस इस प्रतियोगिता की पहली फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी इस मैच का मैन ऑफ द मैच मिंटू रहे। सद्भावना मैच भी खेला गया जिसमें नागरिक इलेवन बिलासपुर तथा प्रेस क्लब बिलासपुर के बीचखेला गया जिसमें प्रेस क्लब ने एक तरफ़ा जीत दर्ज किया। डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पिछले 8 दिनों से चल रहे प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के सभी जिलों से 57 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 40 टीमों को ही चिन्नाकित कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश दिया गया। डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच फाइनल मैच 6 अप्रैल को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को डीपीएल टाफी के साथ ही 71111 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा उपविजेता टीम को₹31111 रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा तथा तीसरे और चौथे क्रम में रहने वाली टीम को तीसरे 15111और चौथे कर के रूप में 11111 रुपए और ट्रॉफी दिया जाएगा। मैच के निर्णायक आसिफ अली, अमित यादव विजय मिश्रा फराद अली मंजूर अली व किरण निषाद वह कमेंटेटर कृष्णा तिवारी थे। आज के सेमीफाइनल मैच में पूर्व विधायक शैलेश पांडे, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, पिंकी बत्रा, पार्षद पुष्पेंद्र साहू, विजय ताम्रकार अविनाश शेट्टी, मनीष अग्रवाल, शेख निजामुद्दीन, शेरू असलम, संदीप बाजपेई के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में योगेश पांडे विवेक दुबे अमित तिवारी अमित मिश्रा महेश शर्मा साजिद खान कृष्णा पटेल परिवेश दीवान लखन देवांगन अमित यादव संदीप गाहिरे आदि लगे हुए हैं।
अलावा फाइनल मैच के एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक सुशांत शुक्ला फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी अध्यक्ष प्रिंस भाटिया, अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कुलपति ए डी एन बाजपेई, विजडम ट्री फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती पलक जायसवाल होगी