Latest news

6 महीने से सचिव विहीन ग्राम पंचायत ओखर, विकास ठप; सरपंच-पंचों ने कलेक्टर से की तत्काल नियुक्ति की मांग

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। मस्तूरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ओखर बीते छह महीने से सचिव विहीन है। 13 अगस्त 2025 से लेकर 20 जनवरी 2026 तक पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने के कारण गांव का संपूर्ण विकास कार्य ठप पड़ गया है। सरपंच श्रीमती ललीता लक्ष्मीप्रसाद यादव ने पंचों और पंच प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर बिलासपुर को संयुक्त आवेदन सौंपा है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत ओखर की सरपंच द्वारा पूर्व में भी सचिव नियुक्ति को लेकर आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज दिनांक तक किसी भी आवेदन का निराकरण नहीं हो सका है। सचिव के अभाव में जनप्रतिनिधि होने के बावजूद पंचायत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और गांव के विकास पर सीधा असर पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
सरपंच श्रीमती ललीता लक्ष्मीप्रसाद यादव ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि सचिव नहीं होने के कारण पंचायत की योजनाएं, प्रशासनिक कार्य और विकास गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हैं। इसी वजह से पंच, पंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है।
संयुक्त आवेदन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत ओखर में शीघ्र सचिव की नियुक्ति की जाए, ताकि रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।