Latest news

कलश यात्रा से शुरू होगा  कलार समाज का आज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

00 सामाजिक एकता व पारिवारिक मिलन का बनेगा मंच

Contents
दोपहर एक बजे भोजन प्रसाद, 1:30 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 11:30 बजे महिलाओं एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं, शाम चार बजे क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं बच्चों का सम्मान तथा शाम पांच बजे उद्बोधन एवं समापन होगा।यह सम्मेलन समाज के युवक-युवतियों को एक मंच प्रदान कर वैवाहिक एवं पारिवारिक संवाद को मजबूत करने का प्रयास है। समिति का उद्देश्य सामाजिक समरसता, संस्कार और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। पारिवारिक मिलन के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है।कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। साथ ही समाज के सक्रिय पदाधिकारियों और प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी में सामाजिक जुड़ाव और नेतृत्व की भावना विकसित होगी।

00 चांडीडीह अशोक नगर सरकंडा में की गई भव्य तैयारी


बिलासपुर। डड़सेना (कलार) समाज विकास समिति बिलासपुर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन 18 जनवरी की सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा। चांडीडीह अशोक नगर सरकंडा में समाज को आवंटित भूमि में कार्यक्रम होगा। भव्य कलश यात्रा के साथ शुरूआत होगी।
कार्यक्रम में सामाजिक पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक गतिविधियां और परिचय सम्मेलन होगा। समाज के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह आयोजन सामाजिक एकता का सशक्त उदाहरण बनेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा से होगा, जिसके बाद भगवान श्री सहस्रबाहु जी की आरती होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जायसवाल, अध्यक्ष डड़सेना कलार समाज समिति बिलासपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में मोहित जायसवाल, मनोज राय, दिनेश जायसवाल, संदीप जायसवाल, रमेश जायसवाल, विजय जायसवाल, रणजीतपाल डड़सेना, दुर्गेश इडसेना, विकास जायसवाल, सुकेंद्र जायसवाल,देवानारायण जायसवाल, प्यारे लाल जायसवाल, पवन जायसवाल, रेखा ओझाकारपांडेय, कमला पुरूषोत्तम पटेल की उपस्थिति रहेगी।

दोपहर एक बजे भोजन प्रसाद, 1:30 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 11:30 बजे महिलाओं एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं, शाम चार बजे क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं बच्चों का सम्मान तथा शाम पांच बजे उद्बोधन एवं समापन होगा।


सामाजिक उद्देश्य

यह सम्मेलन समाज के युवक-युवतियों को एक मंच प्रदान कर वैवाहिक एवं पारिवारिक संवाद को मजबूत करने का प्रयास है। समिति का उद्देश्य सामाजिक समरसता, संस्कार और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। पारिवारिक मिलन के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है।


सांस्कृतिक और सम्मान समारोह

कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। साथ ही समाज के सक्रिय पदाधिकारियों और प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी में सामाजिक जुड़ाव और नेतृत्व की भावना विकसित होगी।


संस्कारों का उत्सव है
आयोजक डड़सेना (कलार) समाज विकास समिति ने समाज के सभी परिवारों से कार्यक्रम में सादर आमंत्रित होकर सहभागिता निभाने की अपील की है। समिति का कहना है कि यह आयोजन केवल परिचय सम्मेलन नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और संस्कारों का उत्सव है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।