Latest news

हाईवे से पेट्रोल पंप तक खून-लूट का नेटवर्क ध्वस्त, बिलासपुर पुलिस का निर्णायक वार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
6 Min Read

200+ CCTV, सायबर ट्रैकिंग और सटीक घेराबंदी से दो बड़े आपराधिक गिरोह बेनकाब


बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों और औद्योगिक क्षेत्रों में खौफ का पर्याय बन चुके लूट और हत्या के दो अलग-अलग संगठित आपराधिक गिरोहों पर बिलासपुर पुलिस ने एक के बाद एक करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रही सघन मुहिम के तहत ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर और संबंधित थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि हाईवे पर खून-लूट और पेट्रोल पंपों पर हथियार के बल पर वारदात करने वालों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।
एक ओर जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट और हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ, वहीं दूसरी ओर देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों और हाईवे पर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह को भी जड़ से उखाड़ दिया गया। दोनों ही मामलों में 200 से अधिक CCTV कैमरों की गहन जांच, तकनीकी इनपुट और लोकल इंटेलिजेंस ने पुलिस को सीधे आरोपियों तक पहुंचाया।
केस हिस्ट्री – 01
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट के दौरान हत्या, ट्रक चालकों को निशाना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिनांक 17.08.2025 की सुबह करीब 4.30 बजे, कोरिया-बैकुंठपुर निवासी राज सिंह अपने हेल्पर पारस केंवट के साथ ट्रक में सीमेंट लोड कर मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रहा था। गतौरी के पास ट्रक का टायर पंचर होने पर दोनों सड़क किनारे रुके। इसी दौरान मोटरसाइकिल से पहुंचे अज्ञात युवक चाकू दिखाकर डरा-धमकाने लगे और 6000 रुपये नगद व मोबाइल फोन लूटने लगे।
घटना का विरोध करने पर हेल्पर पारस केंवट पर धारदार चाकू से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पारस को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच के बाद थाना कोनी में अपराध क्रमांक 17/2026, धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जांच की दिशा और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र पतासाजी के निर्देश दिए। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर और थाना कोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की।
घटना स्थल और आसपास के 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए।
टेक्निकल इनपुट और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर संदिग्ध जय दिवाकर से पूछताछ की गई।
पूछताछ में उसने अपने साथी सूरज साहू और प्रदीप धुरी के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने न केवल कोनी क्षेत्र की लूट-हत्या, बल्कि थाना हिर्री और थाना चकरभाठा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से लूट की घटनाएं भी अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
जय दिवाकर, पिता बबला दिवाकर, उम्र 20 वर्ष, निवासी बजरंग नगर आवास पारा तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
सूरज साहू, पिता सुरेश साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी राम मंदिर के पास तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
प्रदीप धुरी, पिता परसराम धुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मन्नाडोल तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
जप्त मशरूका
01 नग बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 2 लाख रुपये)
01 नग रेडमी मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 हजार रुपये)
03 नग लोहे के धारदार चाकू, लूटे गए मोबाइल फोन व नगदी रकम
अन्य पंजीबद्ध प्रकरण
थाना हिर्री – अपराध क्रमांक 64/2025, धारा 309(4) बी.एन.एस.
थाना चकरभाठा – अपराध क्रमांक 05/2026, धारा 304(2) बी.एन.एस.
केस हिस्ट्री – 02
देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंप लूट, अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़
दिनांक 11.01.2026 को थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप में सेल्समेन बसंत कुमार कैवर्त रात्रि लगभग 11 बजे ड्यूटी पर था। इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन युवक पेट्रोल भरवाने आए। 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर तीनों ने रिवॉल्वर जैसे हथियार दिखाकर कर्मचारी को आतंकित किया और करीब 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
रिपोर्ट के आधार पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
अंतरजिला नेटवर्क का खुलासा
एसएसपी के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. बिलासपुर और थाना रतनपुर पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू की।
घटना स्थल और आसपास के 200 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की गई।
टेक्निकल इनपुट और लोकल इंट के आधार पर वेद प्रकाश उर्फ निलेश वैष्णव और उसके साथियों को बेलतरा, थाना रतनपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने रतनपुर पेट्रोल पंप लूट के साथ-साथ
16.01.2026 को चैतमा (जिला कोरबा) के पेट्रोल पंप
09.01.2026 को पाली (जिला कोरबा) में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट
की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
वेद प्रकाश वैष्णो, पिता कृष्णादास, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोरबी हरदीबाजार, हाल मुकाम ग्राम पाली केरा झरिया, थाना पाली, जिला कोरबा — पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका।
अभिषेक प्रजापति, पिता स्व. फगुलाल प्रजापति, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम पाली कुम्हार पारा, जिला कोरबा।
कपिल पटेल, पिता दिलहरन पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयनगर पाली, जिला कोरबा।
जप्त मशरूका
02 नग मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख रुपये)
01 नग देशी कट्टा व कारतूस
01 नग लोहे का धारदार चाकू
2500 रुपये नगद
03 नग मोबाइल फोन
टीम की भूमिका और सम्मान
इन दोनों बड़ी कार्रवाइयों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ए.सी.सी.यू. श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.), एसडीओपी, थाना प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की निर्णायक भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा संपूर्ण टीम की सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।