
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया। धमतरी के मैदान में खेले गए मुकाबले में बिलासपुर ने बीएसपी को पारी और 65 रन से पराजित कर 7 अंक अर्जित किए और तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बिलासपुर के कप्तान धनंजय नायक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीएसपी की टीम 78.3 ओवर में 182 रन पर सिमट गई। बीएसपी की ओर से देवांश पाटिल ने 69 रन और नीलांजल ने 45 रनों की अहम पारी खेली।
बिलासपुर की गेंदबाज़ी में सक्षम चौबे ने 3 विकेट झटके, अयान उपाध्याय को 2 सफलता मिली, जबकि धनंजय नायक और आदित्य ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में बिलासपुर की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 58.1 ओवर में 321 रन बनाए। पारी की धुरी बने शैवाल सरकार, जिन्होंने 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 111 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी खेली। उनके साथ आर्यन सिंह ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन जोड़े।
बीएसपी की ओर से गेंदबाज़ी में अभ्युदय कुमार सिंह ने 4 विकेट, जबकि तुष्य प्रजापति और रुद्र प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
पहली पारी में बिलासपुर को 139 रन की बड़ी बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में बीएसपी की टीम आदित्य ब्याद्वल की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 30.2 ओवर में मात्र 74 रन पर ऑलआउट हो गई। बीएसपी की ओर से तुष्य प्रजापति ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।
बिलासपुर की गेंदबाज़ी में आदित्य ब्याद्वल ने 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया, सक्षम चौबे को 3 विकेट मिले और धनंजय नायक ने 2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ बिलासपुर ने अब 4 में से 3 मुकाबले जीतकर 19 अंक हासिल कर लिए हैं और ग्रुप टॉपर बना हुआ है।
मैच के अंपायर मनजीत सिंह और आशुतोष जाधव रहे, जबकि स्कोरर सरफराजुद्दीन थे। ऑब्जर्वर की भूमिका शेख अनवर ने निभाई। बिलासपुर टीम के कोच सुशांत शुक्ला और आयुष दीक्षित रहे।
मैच से संबंधित सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा दी गई।


