Latest news

कलेक्टर के आह्वान पर जिले में एक ही दिन में श्रमदान से बने 23,000 से अधिक सोकपिट

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 जनता ने थामा सुशासन का हाथ “मोर गॉव मोर पानी” बना महाअभियान

Bilaspur बिलासपुर। योग के साथ भविष्य निर्माण “मोर गाँव मोर पानी” महाअभियान चलाने आम जनता से श्रमदान कर अपने-अपने घरों, बाड़ियों में सोकता गठ्ठा निर्माण कर भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आहवान किया था, जिस।पर जनता ने अपने जिला प्रमुख के आहवान को अपने भविष्य निर्माण सोच के साथ अपनाया और प्रातः 21 जून को योग के साथ अपने-अपने घरों और बाड़ियों में अपने श्रमदान से बना डाले 23,468 सोकपिट। अभियान की शुरूआत योग उपरान्त जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्री रजनेश सिंह, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर किया। जिले में आवास प्राप्त हितग्राही, लखपती दीदीयो, मनरेगा के जॉब कार्ड धारक और जिले के जागरूक जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अपनी भागीदारी निभाई और एक नया अध्याय भविष्य निर्माण हेतु 23 हजार से अधिक सोकपिट बना राज्य में अपना नाम किया।

जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 15,000 सोकपिट निर्माण का लक्ष्य रखा था, जिसको पूर्ण एवं निरीक्षण हेतु जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल जी को सौंपा था, जिस पर 21 जून प्रातः से दोपहर तक श्रमदान से सोकपिट निर्माण का कार्य चालू हुआ और देखते ही देखते जिले के नागरिकों ने श्रमदान से बना डाले 23468 सोकता गढ़ठे । इनमें जनपद मस्तूरी में श्रमदान से बने 6687 सोकपिट, जनपद बिल्हा से 5895 जनपद तखतपुर से 5272 और जनपद कोटा क्षेत्र में बने 5614 सोकपिट। जनता द्वारा किये श्रमदान के लिए कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपानल अधिकारी ने सभी विभागों एवं जनता का आभार व्यक्त किया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।