बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन बिलासपुर एज़ाज़ी प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है। जिसका मकसद नौजवान मुस्लिम तलबा की बेहतरीन कामयाबी का जश्न मनाना है। इसमें तलबा की इज्जत अफज़ई करेंगे जिन्होंने तालीमी मैदान में कामयाबी हासिल की हैं। जिसमें मदरसे के तालिबे ईल्म जिनका हाफ़िज़/आलिम कॉर्स मुकम्मल हुआ हैं।कक्षा 6 से 9 और 11 के वे तलबा जिन्होंने 80% या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए।कक्षा 10 और 12 के बोर्ड के तलबा जिन्होंने 70% या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए।कॉलेज के तुलबा (तमाम चार साल) जिन्होंने 60% या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए। मास्टर्स के तुलबा (पहले और आखरी साल दोनों) जिन्होंने अपने रिलेटेड इम्तिहान में 60% या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।वे तुलबा जिन्होंने JEE, NEET, CLAT, CUET,PAT,UPSC,PSC,RRB,NDA,CA,CS, या किसी और बारहवीं और ग्रेजुएशन सतह के कॉम्पिटिटिव इम्तिहान के किसी भी लेवल को कामयाबी से पास किया हो।खेलकूद के मैदान में डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, सेंट्रल,इंटरनैशनल लेवल में कामयाबी हासिल करने वाले तालिबे ईल्म का एज़ाज़।
एज़ाज़ी प्रोग्राम कब और कहां
तारीख: 03/11/2024
वक्त: दोपहर 12.00 से 4.00 बजे
स्थान: लखीराम ऑडिटोरियम (मिशन हास्पिटल रोड) , बिलासपुर, छत्तीसगढ़
रजिस्ट्रेशन के लिए 30/10/2024 तक जानकारी प्रदान करें:
- तलबा(Student) का नाम
- वालिद का नाम
- निवास पता
- कक्षा/साल
- मार्कशीट (हासिल नम्बरो की तसदीक के लिए)
यह जानकारी WhatsApp के ज़रिए 6266681551 या 8717866000 पर भेजी जा सकती है या फ़्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में जमा कर सकते हैं।