बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की नायधानी बिलासपुर में रेलवे कर्मी की पत्नी प्रियंका सिंह के सुसाइड के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रियंका ने आत्महत्या से पहले रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर और पोस्ट लिखकर सराफा व्यापारी समेत अन्य पर छेड़छाड़, प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक परिवार से मिले
आत्महत्या के बाद प्रियंका द्वारा फेसबुक पोस्ट में लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमवार को परिवार के लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने मृतक महिला के पति और उनकी बेटियों से बात की। पोस्ट में जिन 10 लोगों का नाम था, उनमें पप्पू यादव (श्रीकांत वर्मा मार्ग), नागू राव, डॉक्टर अजीत मिश्रा (समर्पण क्लिनिक), हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला, अनिल शुक्ला (साईं दरबार के पंडित), पंडित का बेटा, विवेक अग्रवाल और विक्की अग्रवाल (श्री राम ज्वेलर्स के मालिक), नागू राव की पत्नी और पप्पू यादव की पत्नी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर छेड़छाड़, प्रताड़ना, धमकाने और अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।