Latest news

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक : अफसरों के सामने सदस्य बेबस नजर आए

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

00 मंडल रेल प्रबंधक ने अधोसंरचना विकास के साथ यात्री सुविधा को बताया मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता

00 नई ट्रेनों की मांग और सुझाव को सदस्य दमदारी से नहीं रख पाए

बिलासपुर । मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक मंडल सभाकक्ष में  20 दिसम्बर को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री एम के सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी एवं अन्य शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 13 सदस्यों में से अखिल अग्रवाल कोरबा,  अनुज सेन उमरिया,  अखिलेश सोनथालिया बिलासपुर,  राकेश गुप्ता शहडोल,  सुनील खरे शहडोल, श्री प्रांजल संजय तामस्कर रायगढ़, श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता उमरिया सहित 07 सदस्य शामिल हुए। स्वागत व परिचय पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,  अनुराग कुमार सिंह द्वारा मंडल की उपलव्धियों एवं आगामी कार्य-योजनाओं, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनो मे कराई जानी वाली विकास कार्यो आदि की जानकारी दी गई। परिचय पश्चात मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्रारा भेजे गये एजेंन्डा तथा सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। माननीय सदस्यों द्वारा मंडल में हो रही विकास कार्यों, उपलब्ध यात्री सुविधाओं की प्रशंसा की गई | साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से संबन्धित मुद्दों के माध्यम से स्थानीय स्तर की समस्याओं तथा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधा का विस्तार करने की आवश्कताओं से अवगत कराया गया । विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं तथा रेलवे विकास से संबंधित अनेक मुद्दों पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने सभी सदस्यों को उनकी सक्रियता पूर्वक की गई सकारात्मक पहल के लिए बधाई दी | उन्होने मंडल में चल रहे अधोसंरचना विकास के अंतर्गत तीसरीलाइन, चौथीलाइन के कार्यों से अवगत कराया | साथ ही मंडल की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया | उन्होने कहा कि अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है | इसी प्रकार बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी लगभग पूरे होने की ओर अग्रसर है | उपरोक्त कार्य के दौरान यात्रियों को परेशानी हुई और उन्होने भरपूर सहयोग किया इसके लिए सभी क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद | सभी स्टेशनों में यात्री सुविधा का विकास व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं | 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सर्व सुविधायुक्त बनाने का कार्य चल रहा है साथ ही बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है | अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन का कार्य पूरा होते ही पूरे मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में कनेक्टिंग ट्रेनों का परिचालन संभव होगा | साथ ही यात्री गाड़ियों का समयबद्ध परिचालन भी सुनिश्चित होगा | उन्होने कहा कि आप रेलवे का पक्ष रखते हैं और हम आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं | आपके सभी संभावित मांगों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा | यह बैठक खुशहाल एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान सदस्यों ने नई ट्रेनों की मांग के साथ कुछ सुझाव दिए लेकिन वह अपनी बात पूरी दमदारी के साथ नहीं रख पाए । रेल अफसर के सामने सदस्य बेबस नजर आए।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।