Latest news

छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी के नाम पर जमा हो रही थी महतारी वंदन योजना की राशि

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

बस्तर के तालुर गांव में महतारी वंदना योजना का फर्जीवाड़ा उजागर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदना योजना के तहत एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले को एक एक्स यूज़र द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट ने उजागर किया। इस घटना में सनी लियोनी और जॉन सीना जैसे नामों का फर्जी इस्तेमाल करते हुए योजना के तहत आवेदन किए गए थे।

सनी लियोनी के नाम पर फर्जी आवेदन

मामले में पता चला कि सनी लियोनी, पति जॉन सीना के नाम से महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन डाला गया। आवेदन को सुपरवाइज़र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित किया और आगे भेज दिया। इसके बाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमति जोशी की आईडी से यह आवेदन सिस्टम में पंजीकृत किया गया।

आरोपी की पहचान और फर्जीवाड़े का खुलासा

जांच के दौरान यह सामने आया कि इस फर्जीवाड़े के पीछे वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति का हाथ है। उसने सनी लियोनी के नाम से आवेदन और बैंक खाते की जानकारी दर्ज कर योजना के तहत राशि हासिल करने की कोशिश की।

योजनाओं में पारदर्शिता पर सवाल

यह घटना सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में निगरानी और पारदर्शिता की कमी को उजागर करती है। महतारी वंदना योजना, जो गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो रही है।

स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमति जोशी और संबंधित सुपरवाइज़र की भूमिका की भी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी वीरेंद्र जोशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। इस घटना ने योजनाओं के दुरुपयोग और सरकारी प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों की पोल खोल दी  है।

समाचार
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर 23 दिसंबर को महतारी वंदन सम्मेलन

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों में 23 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा है। महिला और बाल विकास विभाग के डीपीओ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर- में पं. देवकीनंदन सभागार बिलासपुर,विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के अंतर्गत हायर सेकण्डी स्कूल ग्राउंड ग्रा.पं. लखराम, विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में राणी सती मंदिर प्रांगण बिल्हा, विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मस्तूरी, विधानसभा क्षेत्र कोटा केसांस्कृतिक भवन डी.के.पी. हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण कोटा और विधानसभा क्षेत्र तखतपुर के श्रीराम सदन सांस्कृतिक भवन तखतपुर में होगा।
महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों द्वारा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली ऐसी हितग्राहियो का सम्मान किया जावेगा, जिन्होने प्रतिमाह योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली 1 हजार की राशि का उपयोग किन्ही सकारात्मक कार्यो यथा अपने बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा, अपने स्वास्थ्य एवं पोषण, शासकीय बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि में किया है। इसके अतिरिक्त सुशासन का एक साल छ.ग. हुआ खुशहाल के अंतर्गत महतारी वंदन योजना की प्रत्येक हितग्राही को  मुख्यमंत्री द्वारा विष्णु की पाती नामक शुभकामना संदेश पत्र भी प्रेषित किया गया है।
पटेल/

क्या है महतारी वंदन योजना

महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना है जिसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के ज़रिए, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा दिया जाता है. इसके अलावा, इस योजना के कुछ और मकसद ये हैं: 

  • महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना
  • परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को मज़बूत करना
  • समाज में महिलाओं के ख़िलाफ़ भेदभाव, असमानता, और जागरूकता की कमी को दूर करना
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।