00 पुलिस ने खदेड़ा तो धरने पर बैठ गए थे व्यापारी, निगम ने रिवर व्यू पर नहीं दिया बैठने
00 ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने प्रशासन का फैसला फेल
बिलासपुर। संडे मार्केट, जो अब बिलासपुर शहर की पहचान बन चुकी है, सस्ती और विविधता भरी खरीदारी के लिए दूर-दूर से आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां के दुकानदारों और ग्राहकों को पूरे सप्ताह इस बाजार का इंतजार रहता है। लेकिन बीते दिनों शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के चलते प्रशासन ने इसे सदर बाजार से हटाकर न्यू रिवर व्यू स्थानांतरित कर दिया था। निगम ने व्यापारियों को यहां बैठने नहीं दिया। से लेकर सुबह से दोपहर तक विवाद की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में उन्हें अस्थाई तौर पर व्यापार करने की छूट दे दी गई।
रविवार की सुबह जब दुकानदार न्यू रिवर व्यू में दुकान लगाने पहुंचे, तो उन्हें मरम्मत कार्य चलने के कारण वहां बाजार लगाने से मना कर दिया गया। अचानक आई इस समस्या ने दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया। असंतोष और असमंजस की स्थिति में दुकानदारों ने सिम्स चौक के पास धरना शुरू कर दिया और प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
धरने की खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.एस. साहू मौके पर पहुंचे और स्थिति को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया। अधिकारियों के निर्देश पर दुकानदारों को अस्थायी राहत देते हुए न्यू रिवर व्यू की मरम्मत पूरी होने तक सदर बाजार में दुकान लगाने की अनुमति दी गई।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से जहां दुकानदारों को राहत मिली, वहीं उनका धरना भी समाप्त हो गया। हालांकि, यह समस्या एक बार फिर शहर की ट्रैफिक और बाजार प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।