0 120 विद्यार्थी व नवनिर्वाचित सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष को करेंगे सम्मानित
विलासपुर। श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति का प्रतिभावान सम्मान समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर को देवरी में होगा। इस दौरान कक्षा 10वीं-12वीं के 120 प्रतिभावान छात्र-छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नवनिर्वाचित सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भी सम्मानित होंगे।
श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर युवक-युवती विवरणिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें बिलासपुर जिले के युवक-युवती का बायोडाटा का निशुल्क प्रकाशन होगा। प्रतिभावान सम्मान समारोह के साथ समाज में विधवा, विधुर, परित्यक्ता, तलाकशुदा के रूप में जीवन यापन कर रहे उनकी हृदय वेदनाओं की अर्न्तपीड़ा मुक्त कराने के लिए शिक्षा, संस्कृति और संस्कार का समावेश करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्रो के लिए वेशभूषा कोड (बालक सफेद रंग कुर्ता पायजामा, बालिका, पिली साड़ी) निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने समाज के पदाधिकारी जुटे हुए हैं।
बाक्स
दो सत्र में होगा कार्यक्रम, समाज प्रमुख होंगे अतिथि
कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य विकास वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं व नवनिर्वाचित सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरा सत्र में दोपहर 2 से 4 बजे तक युवक-युवती परिचय सम्मेलन किया जाएगा। इस समारोह में समाज के प्रमुख ही अतिथि होंगे।
बाक्स
प्रत्येक गांव से 4 विद्यार्थियों का होगा चयन
कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य गौरीशंकर कौशिक ने बताया कि सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में प्रत्येक गांव से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अधिकतम् अंक के साथ उत्तीर्ण हुए एक-एक विद्यार्थी अर्थात 2 सत्र में 2-2 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
बाक्स
25 तक पंजीयन फार्म के साथ करें जमा
श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रपत्र में अपना शिक्षा, व्यवसाय, आयु, फिटनेश एवं समस्त विवरण भरकर 25 दिसंबर तक पंजीयन फार्म के साथ कार्यक्रम संचालन समिति सदस्य दिनेश कौशिक हरदीकला वाले के पास ग्राम प्रमुख के माध्यम से जमा करें। सभी पंजीयन पूर्णतः निशुल्क होगा।