Latest news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शानदार समापन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read

पुलिस ग्राउंड में  विधायक बिलासपुर  अमर अग्रवाल, विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक एवं  विधायक बेलतरा शसुशांत शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित 68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में12 राज्यों के 384 बेसबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर
19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के कुल 384 बच्चे ने अपनी खेल प्रतियोगिता का जौहर दिखाया कार्यक्रम में हरियाणा , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, विधा भारती समेत मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने खिलाड़ी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी टीम मैदान में उतरती है तो किसी की जीत होती है तो किसी की हार , खेल की सबसे बड़ी विशेषता है कि खेल के मैदान में खिलाड़ी भावना बलवती होती है और जो हार जाता है वह जीतने वाले को बधाई देता है उसके गले लगाता है ऐसा दृश्य केवल खेल में देखने को मिलता है और इसीलिए खिलाड़ी भावना अपने आप में बहुत बलवती होती है । हमारे यहां छत्तीसगढ़ में निरंतर हम सब ने इस बात की कोशिश की की पढ़ाई के साथ-साथ जो खेल संस्कृति है या जो अन्य विधा हमारे बच्चों में है उन सारी विधाओं को अवसर मिले क्योंकि जीवन एक विविधता है और इस पूरी विविधता का जब हम उपयोग करते हैं तब जीवन सार्थक होता है तो हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार निरंतर इस बात का प्रयास करती है की सारी विधाओं में हमारे बच्चे पारंगत हो आज फिर से मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हुए आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

खेल के क्षेत्र में हमारे देश का नींव मजबूत है :- धरमलाल कौशिक

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जीवन में हम जिस उम्र के पड़ाव में है हमारे लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और यह कहा भी जाता था की पढ़ेंगे लिखेंगे तो होंगे पास और अब कहा जाता है खेलेंगे कूदेंगे तो होगे नवाब। जहां हम एक तरफ अपनी पहचान शिक्षा के माध्यम से अपने ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं और हम अपने प्रदेश को गौरांवित करते हैं ।

लेकिन मैंने कहा कि खेलेंगे कूदेंग तो होगे नवाब इसे मैं एक उदाहरण के साथ समझाना चाहता हूं कि यदि आपसे यह पूछ दूंगा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कौन है तो शायद आप नहीं बता पाएंगे लेकिन आपसे पूछा जाए कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के खिलाड़ी कौन हैं तो आप कई नाम बता देंगे।यही खेल की विशेषता है।इस तरह के आयोजन खेल जगत में नींव को मजबूत करने वाला आयोजन है और समापन के इस अवसर पर मैं जब विभिन्न प्रदेशों से आए हुए आप सभी खिलाड़ियों को देख रहा हूं तो विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि खेल में हमारे देश का भविष्य उज्जवल है।

खेल सिर्फ शरीर के लिए नहीं वरन् मनोबल के लिए भी बहुत आवश्यक है :- सुशांत शुक्ला

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि खेल सिर्फ शरीर के लिए नहीं वरन मनोबल के लिए भी बहुत आवश्यक है हार और जीत आपके जीवन का ही अंश है और इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आप जीवन की ऊंचाई और नीचे गिरने की लड़ाई के बीच में संतुलन रखते हुए अपने जीवन के उत्तरोकतर प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर हो यही मंगल कामना है। 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024- 25 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जिले में चल रही 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स बेसबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की बालक और बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है।

14 वर्षीय बालक और बालिका दोनों ग्रुप में जहां पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ रहा वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र और चौथे स्थान पर चंडीगढ़ ने अपनी जगह बनाई । इससे पहले बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने जहां चंडीगढ़ को आया वहीं दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में प्रवेश किया इसी प्रकार बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने जहां महाराष्ट्र को हराया वहीं दिल्ली में चंडीगढ़ को पटखनी दी और फाइनल में स्थान बनाया ।

समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी समिति स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और व्यायाम शिक्षक मौजूद थे ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।