




Bilaspur बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 2 मई को अपोलो प्रबन्धन, फर्जी डॉक्टर पर हत्या की धारा लगाकर केस पंजीकृत करने, आयुष्मान कार्ड को अनिवार्य रूप से मान्य करना ,विदेश से मेडिकल की डिग्री धारी डॉक्टरों की डिग्री की वैधता का परीक्षण करने की मांग को लेकर अपोलो चौक से नेहरू चौक तक ” स्वास्थ्य न्याय यात्रा”, निकाली गई ,पश्चात नेहरु चौक में आमसभा के बाद न्याय यात्रा का समापन हुआ,
न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव


, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए,
न्याय यात्रा में तखतपुर, बिल्हा, सकरी,तिफरा, मस्तूरी,कोटा,सीपत,बेलतरा रतनपुर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई ,अनुषांगिक संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे ,
अपोलो चोक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात शुरु हुई, जो चिंगराजपारा, रामायण चौक, मेला पारा, अरपा पूल, देवकीनन्दन चौक से नेहरू चौक पहुंची ,संचालन विजय केशरवानी ने और आभार पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने दिया ।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिए,उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ की बड़ी संख्या में भर्ती की , पांच-पांच मेडिकल कालेज खोले , महंत ने कहा कि अभी 1460 से अधिक डॉक्टर्स के पद रिक्त है पर नियुक्ति नही की जा रही है, बिलासपुर में मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्धाटन हो गया है पर वहां न तो डॉक्टर्स है न मशीने है और न ही कोई इलाज हो रहा है जबकि बिलासपुर में उस हास्पिटल की जरूरत है।
अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गरीब जनता को दो जून की रोटी, एक छत, शिक्षा और स्वास्थ्य चाहिए पर भाजपा सरकार ये सब देने में तो असफल रही है, विष्णुदेव सरकार 67 स्कूल तो नही खोल सकी पर 67 शराब दुकान खोल दी ,भाजपा नही चाहती कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अच्छी शिक्षा पाए , स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय है ,अब तो अपोलो जैसे हॉस्पिटल में नकली डॉक्टर की नियुक्ति हो रही है ,सरकार के पास ऐसे बड़े और निजी हॉस्पिटल पर कोई नियंत्रण नही है ,फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला सहित अन्य 7 लोगो की हत्या की है, पर सरकार ने अभी तक अपनी तरफ से न तो फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध और न ही अपोलो प्रबन्धन के विरुद्ध कोई कार्यवही की, ज़िला कांग्रेस कमेटी की सक्रियता से पर्दाफाश हुआ ,
पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि गरीब जनता को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा मिले ताकि वो भी स्वस्थ्य जीवन जी सके पर विष्णुदेव सरकार ने रीजेंट घोटाले से लेकर बड़े बड़े घोटाले सामने आ रहे है,लोग शिकायत कर रहे है,आयुष्मान में श्रेय केंद्र सरकार लेती है पर उसकी हिस्सेदारी बहुत कम है, और एपीएल के लिए मात्र 50 हजार तक इलाज हो सकता है पर केंद्र सरकार बोलती है 5 लाख तक इलाज फ्री है,बहुत से निजी हॉस्पिटल जहां आयुष्मान कार्ड के भुगतान बचा हुआ है ऐसे में कई हॉस्पिटल चाहकर भी इलाज नही कर रहे है,
सिंहदेव ने कहा कि हमने एम्स खोलने की अशासकीय संकल्प लाया की बिलासपुर में अगला एम्स खोलेंगे ,केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है चाहे तो बिलासपुर में केंद्रीय सेवा संस्थान एम्स खुल सकता है पर लगता है विष्णुदेव सरकार के पास इच्छाशक्ति की अभाव है।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विष्णुदेव के सुशासन में लचर स्वास्थ्य सेवा ,जनता के जीवन से खिलवाड़ है , जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है ,बड़े बड़े घोटाले हो रहे है ,स्वास्थ्य मंत्री का कोई सुन नही रहा है , मंत्री जी का रायपुर के हॉस्पिटल में दौरा और सभी एसी बन्द हो तो अन्य जगह की स्थिति को समझा जा सकता है।
न्याय यात्रा की जगह जगह स्वागत किया गया है ,
न्याय यात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, शैलेष पांडेय, मोहित केरकेट्टा, सियाराम कौशिक, डॉ विनय जायसवाल,प्रेमचंद जायसी, रविंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह, प्रमोद नायक,राजेन्द्र शुक्ला, शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर,सिद्धांशु मिश्रा, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,समीर अहमद,जितेंद्र पांडेय, राजेन्द्र साहू, विनोद साहू,महेश दुबे,संध्या तिवारी, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, लक्ष्मी नाथ साहू,आदित्य दीक्षित, गीतांजलि कौशिक,आशीष गोयल, अशोक राजवाल,सीमा घृटेश ,पिंकी बतरा, शिल्पी तिवारी, शहज़ादी कुरैशी, भरत कश्यप,जगदीश कौशिक,शेरू असलम, रणजीत सिंह,शिबली मेराज,शिवबालक कौशिक,शिवा मिश्र,मोनू अवस्थी,गजेंद्र श्रीवास्तव,अमित भरते, मनहरण, पुष्पेंद्र साहू,पवन साहू, रामशंकर बघेल,शेख निजामुद्दीन,सुभाष ठाकुर,गौरव एरी, बद्री यादव,कमलेश दुबे,अयूब खान,प्रह्लाद कश्यप,ओम कश्यप,शंकर कश्यप, सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास,दिलीप पाटिल,शेख असलम,जुगल गोयल,राजेश शुक्ला, सुरेश टण्डन,सीताराम जायसवाल, परदेशी राज,ब्रम्हदेव, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
कार्यक्रम के अंत मे कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद 26 पर्यटकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई।