Latest news

मासिक बैठक में होली मिलन समारोह के साथ संघ कार्यालय बिलासपुर में लाइब्रेरी एवं मुख्यालय राजधानी रायपुर के भवन के मरम्मत के  लिए बिलासपुर से सहयोग करने का लिया निर्णय

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

 बिलासपुर।छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष रामकुमार यादव एवं सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में संगठनात्मक मुद्दे जिसमें प्रमुख रूप से संघ की सदस्यता अभियान व्यापक रूप से करने कर्मचारियों से संबंधित, विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने आवश्यक रणनीति तैयार करने तथा कर्मचारियों के समस्याओं को निराकरण करने संबंधी विभिन्न पुस्तकों का कर्मचारी भवन में ग्रंथालय रखना, सेवानिवृत्ति पदाधिकारी हेतु सम्मान समारोह करने के साथ ही रायपुर मुख्यालय के कर्मचारी भवन के मरम्मत पर जिला शाखा बिलासपुर द्वारा सहयोग करने का निर्णय लिया गया


आज की बैठक को संघ के मुख्य संरक्षक पीआर यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने उपस्थित पदाधिकारी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वायदा के अनुरूप केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान तथा अन्य मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं किए जाने से आने वाले दिनों में इन मांगों को पूरा करने संघ द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया जाएगा इसके लिए सभी को तैयार रहने का आहवन किया गया है बैठक के अंत में सभी पदाधिकारी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की प्रसन्नता व्यक्त कर सभी के खुशहाल जीवन की कामना की गई कार्यक्रम का संचालन किशोर शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन रामकुमार यादव ने किया

आज के इस बैठक में पीआर यादव,जी आर चंद्रा,पवन शर्मा, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, ओम त्रिपाठी, चंद्रशेखर यादव, अमर पटेल, अरविंद गुप्ता, अजय धुर्वे, निरंकार तिवारी, अश्वनी पांडे, राजेश्वर वस्त्रकर, विनोद पांडे, दुर्गेश साहू, विनोद अहिरवार, ईश्वर पटेल, वृंदा दास मानिकपुरी,श्रीमती एम बंजारे, दीप्ति बाजपेई, मधुसूद, आर चौधरी, आदि भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।