Latest news

आज से सुशासन तिहार,बिलासपुर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में लगेगा शिविर 

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
8 Min Read

तीन चरणों में आयोजित होगा सुशासन तिहार, 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन 

शिविर में रहेगा समाधान पेटी,निःसंकोच समस्या या आवेदन डाल सकेंगे

ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए भी दिए जा सकते हैं आवेदन 

बिलासपुर- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से शुरू हो रहा है सुशासन तिहार 2025, जिसके तहत बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आमजन के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। विदित है मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में तीन चरणों में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह तिहार प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सरकार शासन के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, प्रभावशीलता और जन-हितैषी प्रशासन की स्थापना को लेकर कटिबद्ध है। इस तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे आम जनता से जुड़कर, उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य करेगा। सुशासन तिहार-2025” के आयोजन के उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। शिविर स्थलों में 

 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर का भी ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। बिलासपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में सुशासन तिहार 2025 के नोडल ऑफिसर उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता को बनाया गया है और सभी जोन कमिश्नर सहायक नोडल ऑफिसर रहेंगे इसके अलावा सभी शिविर के लिए अलग अलग प्रभारी भी बनाए गए है।

इन स्थानों में लगेगा शिविर 

8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त करने के लिए शहर के सभी 70 वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर में पहुंचकर नागरिक अपनी समस्या,शिकायत के लिए आवेदन दे सकते हैं।

शिविर स्थल 

जोन क्रमांक 1

वार्ड क्रमांक-

 1 बजरंग नगर,बच्चन बाई स्कूल

 2 अब्दुल कलाम नगर,सांस्कृतिक भवन,नया बाजार के  

              पास

3 साई नगर,पौनी पसारी

4 गोकुल नगर,सूर्यवंशी भवन

13 पं. दीनदयाल नगर,वार्ड कार्यालय मंगला

14 मिनीमाता नगर,शिव मंदिर गंगा नगर

जोन क्रमांक 2

वार्ड- 5 डॉ. खूबचंद बघेल नगर,जैतखम्भ के पास चबुतरा कुंदरापारा तिफरा

6 यदुनंदन नगर,स्थल कार्यालय यदुनंदन नगर तिफरा

7 कालिका नगर,विष्णु चौक चबुतरा तिफरा

8 चित्रकांत नगर सामुदायिक भवन मन्नाडोल तिफरा

9 यातायात नगर,पानी टंकी चौक आजाद नगर परसदा

10 गुरुगोविंद सिंह नगर,साहू समाज भवन मुक्तिधाम के पास सिरगिट्टी

11 संत कबीर दास नगर,दुर्गा मंदिर के पास चबूतरा सिरगिट्टी

12 बुढ़ादेव नगर,दैहानपारा सामुदायिक भवन सिरगिट्टी

जोन क्रमांक 3

वार्ड- 15 विकास नगर,हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन 27 खोली

16 विष्णु नगर,प्राथमिक शाला कुदुदण्ड गायत्री मंदिर के पास

17 नेहरू नगर,सेफर स्कूल परिसर,मुंगेली नाका

18 तिलक नगर,शास.उच्च.माध्य.शाला तिलक नगर 

19 कस्तुरबा नगर,गजानंद मंदिर परिसर पारिजात कालोनी

20 भक्त कंवर राम नगर,सिंधी पंचायत भवन 

21 गुरु घासीदास नगर,मंगल भवन मिनी बस्ती

22 अम्बेडकर नगर,शासकीय उच्च माध्य. शाला राजेन्द्र नगर

जोन क्रमांक 4

वार्ड – 23 मदर टेरेसा नगर,अम्बेडकर स्कूल, सत्यम चौक

        24 राजेन्द्र नगर,पानी टंकी दुर्गा मंदिर के पास प्रियदर्शनी  

            नगर

25 क्रांतिकुमार भारतीय नगर,घोडादाना प्रा.शाला तालापारा

26 शहीद असफाक उल्ला नगर,सामुदायिक भवन, रमजानी बाबा मस्जिद के सामने

27 विनोबा नगर,गायत्री मंदिर, विद्यानगर

28 प्रियदर्शनी नगर,पानी टंकी, दुर्गा मंदिर के पास इंदिरा कालोनी तारबाहर

29 संजय गांधी नगर,घोडादाना स्कूल तारबाहर

जोन क्रमांक 5

30 पं. मुन्नुलाल शुक्ल नगर,स्व. श्री मनसुख लाल सोनी सामुदायिक भवन गोड़पारा

31 लाला लाजपत राय नगर,लाला लाजपत राय स्कूल

32 शहीद विनोद चौबे नगर,वाचनालय भवन मसानगज

33 गांधी नगर,सिंधी धर्मशाला, फजलबाड़ा

34 संत रविदास नगर,कुम्हारपारा स्कूल

35 नागोराव शेष नगर,साव वाचनालय

36 बसंत भाई पटेल नगर,पुत्री शाला स्कूल

37 इंदिरा नगर,दुर्गा मंच टिकरापारा

40 महाराणा प्रताप नगर,राष्ट्रीय पाठशाला पुराना बस स्टैण्ड 

जोन क्रमांक 6

वार्ड- 38 तात्याटोपे नगर,गुजराती समाज भवन

       39 शहीद भगत सिंह नगर,कंसा चौक सामुदायिक भवन

      41 विवेकानंद नगर,पटेल समाज सामुदायिक भवन

      42 शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर,पूर्व पंचायत भवन 

      देवरीखुर्द

   43 बंशीलाल घृतलहरे नगर,हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन

 44 शंकर नगर,नेपाली समाज सामुदायिक भवन

45 शहीद हेमू कालानी नगर,सामुदायिक भवन हेमु नगर

46 गणेश नगर,अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन

69 बिलासा दाई केवटिन नगर,हिन्दुस्तानी सेवा समिति

70 त्रिपुर सुंदरी नगर,दुर्गा पंडाल न्यू कालोनी

जोन क्रमांक 7

47 पं. रामगोपाल तिवारी नगर,प्राथमिक शाला चिल्हाटी

48 बिसाहूदास महंत नगर,अम्बेडकर भवन, मोपका

49 बी.आर. यादव नगर,रामायण चौक बहतराई

50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर,राजीव विहार दुर्गा मंदिर

51 राजकिशोर नगर,वार्ड कार्यालय शक्ति चौक के पास

52 रविन्द्रनाथ टैगोर नगर,पूर्व पंचायत भवन लिंगियाडीह

7

53 कमला नेहरू नगर,सामुदायिक भवन प्रभात चौक

54 भक्त माता कर्मा नगर,वार्ड कार्यालय चिंगराजपारा

55 माता परमेश्वरी नगर,डबरीपारा मंच चांटीडीह

56 विजय नगर,रामायण चौक चांटीडीह

57 अशोक नगर,डी.पी. लॉ कालेज परिसर अशोक नगर

58 रानी दुर्गावती नगर,बगदाई मंदिर डीएलएस कालेज के पास अशोक नगर

59 शहीद मंगल पाण्डेय नगर,अटल आवास सामुदायिक भवन

जोन क्रमांक 8

वार्ड-60 कपिल नगर,चन्द्रा सामुदायिक भवन

61 पं. देवकीनंदन दीक्षित नगर,राधा कृष्ण मंदिर के पास लोधीपारा

62 शास्त्री नगर,सुदर्शन सामुदायिक भवन

63 अरविंद नगर,कान्हा सामुदायिक भवन बंधवापारा

64 महामाया नगर,राम चौरा के पास स्कूल में

65 संत नामदेव नगर,शिव शक्ति मंदिर इमलीभाटा

66 शिव दुलारे मिश्रा,बघवा मंदिर सामुदायिक भवन

67 विद्या सागर नगर,माता चौरा

68 रामकृष्ण परमहंस नगर,कोसा बाड़ी परशुराम भवन कोनी

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।