Latest news

मिताली घोष बनी भारतीय बेसबॉल संघ की महासचिव

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। 12 अप्रैल को भुवनेश्वर होटल रोजवुड में भारतीय बेसबॉल महासंघ (ए.बी.एफ.आई) का चुनाव संपन्न हुआ।
बहुत ही हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष भारतीय बेसबॉल महासंघ की महासचिव चुना गया है । भुवनेश्वर, ओडिशा के श्री.पंकज लोचन मोहंती अध्यक्ष चुने गये एवं हैदराबाद, तेलंगाना, की श्रीमती श्वेता को कोषाध्यक्ष चुना गया।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की उपाध्यक्ष डॉ. कैरोलाइन सतूर को भारतीय बेसबॉल महासंघ की एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया ।ये हमारे बिलासपुर
व छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि भारतीय बेसबॉल महासंघ (ABFI ) में दो महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान भारत के बेसबॉल फाउंडर श्री. पी.सी. भारद्वाज भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष श्री. शैलेश पांडे जी इस उपलब्धि पर सुश्री मिताली घोष भारतीय बेसबॉल महासंघ की सेक्रेटरी जनरल एवं डॉ. कैरोलाइन सतूर को भारतीय बेसबॉल महासंघ की एग्जीक्यूटिव मेंबर बनने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये ।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ
के समस्त अधिकारी एवं
बिलासपुर बेसबॉल संघ के कोच अख्तर खान, मुकेश कश्यप लखन लाल देवांगन अंकुर रजक संदीप ग़ाहिरे परिवेश दीवान अविनाश केसरी योगेंद्र यादव, तरन्नुम खान, गीता यादव, प्राची शर्मा ,नेहा यादव एवं समस्त खिलाड़ी सुश्री मिताली घोष एवं डॉ. कैरोलाइन सतूर को बधाई दिये।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।