बिलासपुर।दिवाली त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग एवं पटना के मध्य 01 फेरे के लिए दीवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
यह ट्रेन दुर्ग से पटना के लिए 08793 नंबर के साथ दिनांक 28 अक्टूबर’ 2024 को रवाना होगी । इसी प्रकार पटना से दुर्ग के लिए 08794 नंबर के साथ दिनांक 29 अक्टूबर’ 2024 को चलेगी।
इस ट्रेन में 02 एसएलआर/एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान, 02 एसी-3, 02 एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी ।