Latest news

हाई कोर्ट ने किया सावधान… कोर्ट में नौकरी दिलाने वालों के झांसे में आने से बचें

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read


0 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने परिपत्र किया जारी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल  ने एक परिपत्र जारी कर आमजनों को एक बार फिर चालबाजों से बचने सावधान रहने को कहा  है ।न्यायालयों या संबंधित कार्यालयों में नौकरी लगाने का झूठा आश्वासन देकर अवैध उगाही करने वाले सक्रिय हैं।
रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा अक्टूबर.2023 को आम सूचना जारी करते हुए आमजनों को यह सूचित किया गया था कि, वे न्यायालयों में नियुक्ति के संबंध में किसी भी तरह के आश्वासन तथा प्रलोभन में आने से बचें अन्यथा वे आपराधिक अभियोजन के लिए उत्तरदायीहोंगे हें।  आम सूचना जारी करने के बावजूद भी यह देखा जा रहा है कि कुछ धोखेबाज व्यक्तियों द्वारा इस तरह के कृत्य किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन तथा सभी संबंधितों को पुनः सलाह देते हुए कहा कि छत्तीसगढ उच्च न्यायालय, बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला न्यायालयों तथा न्यायिक व्यवस्था से संबंधित अन्य संस्थानों में नियुक्ति हेतु असंगत प्रतिफल के लिये , उम्मीदवारों को नियुक्ति दिलाने का प्रलोभन देने तथा उक्तानुसार कोई भी कृत्य करने से बचें। अन्यथा कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त कृत्य में संलिप्त पाया जाता है, वह आपराधिक अभियोजन की कार्यवाही के लिये उत्तरदायी ठहराया जाएगा तथा इसी प्रकार, जो व्यक्ति ऐसे प्रलोभन या आश्वासन को स्वीकार करता है, उसे भी आपराधिक अभियोजन के लिये उत्तरदायी ठहराया जाएगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।