Latest news

मोबाइल लूटने के चक्कर में डकैत पकड़ाया, 3 साल से फरार आरोपी पर कोनी पुलिस का प्रहार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

0मामले के 05 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

बिलासपुर। मोबाइल लूटकर ग्रामीण पर हमला बोलने वाले  डकैत को कोनी पुलिस ने 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है।प्रार्थी विकास कुमार मन्नेवार पिता जोतराम मन्नेवार उम्र  21 जुलाई 2021की रात्रि 1 बजे से 2बजे के बीच अज्ञात आरोपी द्वारा घटनास्थल देशी शराब वेयर हाउस ग्राम गतौरी, थाना कोनी में प्रार्थी के सिर में डण्डा से मारपीट कर प्रार्थी के मोबाईल वीवो Y91 कीमती 8000 रुपये को लूटपाट किया है। सूचना पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-173/2021 धारा-394, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान लूटे गये मोबाईल का लोकेशन सायबर सेल बिलासपुर से प्राप्त किया गया, जो लोकेशन के आधार पर आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम परासी, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही रवाना होकर लोकेशन के आधार पर संदेही लखन लाल उर्फ लल्लू पिता सुखलाल लोनिया, उम्र 44 वर्ष, सा.ग्राम परासी, बेलहाईटोला, थाना मरवाही, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को पूछ ताछ किया गया जिसने बताया कि अपने साथी कमला प्रसाद, भानू प्रताप, कालिका प्रसाद लोनिया, ध्रुव लोनी के साथ मिलकर प्रार्थी विकास कुमार मन्नेवार से देशी शराब दुकान, गतौरी में डण्डा मारकर उसके मोबाईल वीवो को लूटपाट करना तथा अलग-अलग दो ट्रको से करीबन 340 लीटर डीजल चोरी किया तथा लूटे गये मोबाईल फोन वीवो Y90 को पेश किया, तथा घटना में प्रयुक्त CG 04 HD 7324 कार थी। आरोपी लखन लाल उर्फ लल्लू के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण कमला प्रसाद लोनिया, भानुप्रताप लोनिया, कालिका प्रसाद लोनिया, ध्रुव लोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपियों की संख्या पांच होने से प्रकरण में धारा-394, 34 भादवि के जगह पर धारा-395 भादवि विस्थापित की गई। आरोपी लखन लाल लोनिया उर्फ लल्लू, प्रसाद लोनिया, भानुप्रताप लोनिया, कालिका प्रसाद लोनिया, ध्रुव लोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 173(8) जाफौ अंतर्गत अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक- CG 04 HD 7324 के वाहन स्वामी देवा उर्फ देवशरण पिता ददन लोनिया उम्र 25 वर्ष साकिन परासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) की पतासाजी की जा रही थी जो घटना दिनांक से फरार था। जिसको थाना प्रभारी कोनी नवीन देवांगन के नेतृत्व में टीम बनाकर सउनि अशोक चौरसिया द्वारा ग्राम परासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी देवशरण से पूछताछ में उसने अपराध हेतु अपनी कार देना स्वीकार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन, सउनि अशौक चौरसिया, आरक्षक देवानंद कैवर्त, धनराज कुम्भकार तथा मरवाही थाना के आरक्षक इन्द्रपाल सिंह आर्मो, विश्वास आले की सराहनीय योगदान रहा है ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।