Latest news

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाक का मैच दुबई में 23 फरवरी को

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। भारतीय टीम के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दुबई को इस भूमिका के लिए चुना है। यह फैसला आईसीसी की सिफारिश के बाद लिया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण न्यूट्रल वेन्यू की आवश्यकता जताई गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 21 दिसंबर को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ बैठक की। इसमें टूर्नामेंट के शेड्यूल और आयोजन स्थल तय करने पर सहमति बनी। दुबई को इसके लिए उपयुक्त माना गया, क्योंकि यह एक अनुभवी और सुविधाजनक स्थल है, जहां पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के मुकाबले दुबई में होंगे। यह पहली बार होगा जब भारत का कोई मैच इस टूर्नामेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।