Latest news

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छत्त्सीगढ़ कराते फेडरेशन एवं भारत कराते अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 25 पदक

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

Bilaspur। छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन एवं भारत कराटे अकादमी के महासचिव खेत्रो महानंद ने बताया कि प्रतियोगिता 18 जनवरी से 19 जनवरी तक महाराष्ट्र के मुंबई शाहजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंधेरी-पश्चिम में आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के 55 खिलाड़ियों सहित देशभर के करीब 2000 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते के विभिन्न आयु व भार वर्गों में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन एवं भारत कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने कोच खेत्रो महानंद के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए (09स्वर्ण पदक 06रजत और 10कांस्य पदक के साथ 25 पदक जीते।)

पदक विजेता खिलाड़ी:
स्वर्ण पदक:
गुंजन महानंद , आराधना यादव ,वीर महंत ,सुरभि रत्नाकर , अविनाश जैन , दीक्षा सिन्हा ,जैस्मिन कुर्रे , युवराज गोगोई , अर्नव यादव ,• *रजत पदक:*

उमंग सिंह , शशि प्रभा ,अद्वित्य तिवारी , अक्षत पांडेय , जॉनशन एक्का , एक्ता पटेल ,• *कांस्य पदक:*

अभिनीत मशीह , अस्वीता पांडेय , अंकुश नारंग ,रौशनी कश्यप ,ऋषभ बन्दे ,ईशान ,मयंक ,स्वेता दास ,शिवा निर्मलकर ,

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की बिलासपुर वापसी पर स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरी राज , संरक्षक पलक जायसवाल ,उपाध्यक्ष- जितेंद्र सिंह ,गणेश निर्मलकर ,अविनाश बंजारे , विशाल पाटले , अमित मंडल , प्रेम बंजारे , और सुगम निषाद ,आकांक्षा ,उत्तम निर्मलकर एवं अभिभावकगण और परिजनो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी सचिव रामपुरी गोस्वामी ,नवीन सिंह सी.एम.एम.दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ,ज़िला खेल अधिकारी ए. एक्का , जिला स्कूल क्रीड़ाधिकारी अवधराम चंद्राकर ,हॉकी संघ सचिव रवि पारीक , मनीष सक्सेना , पूर्व सरपंच मनिहार निषाद ,पूर्व उपसरपंच संतोष प्रसाद
ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस उपलब्धि से बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।