Latest news

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे नेतृत्व, शमी की वापसी

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है।

टीम इंडिया का कार्यक्रम
भारत ग्रुप-ए में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी होंगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा, जबकि दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर या यूएई में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसके मैच यूएई में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम की सूची
टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पर होगी। मिडिल ऑर्डर को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मजबूती देंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और केएल राहुल संभालेंगे।

ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं।

पूरी टीम इस प्रकार है:

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. शुभमन गिल (उपकप्तान)

3. यशस्वी जायसवाल

4. विराट कोहली

5. श्रेयस अय्यर

6. केएल राहुल (विकेटकीपर)

7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

8. हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर)

9. रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

10. अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)

11. वॉशिंगटन सुंदर (ऑलराउंडर)

12. कुलदीप यादव (गेंदबाज)

13. जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)

14. अर्शदीप सिंह (गेंदबाज)

15. मोहम्मद शमी (गेंदबाज)

टीम में अनुभव और युवा जोश का समन्वय
भारत की इस टीम में युवा प्रतिभाओं को मौका देने के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम को स्थिरता प्रदान करेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों से बड़े योगदान की उम्मीद होगी।इस टीम का मुख्य उद्देश्य अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना होगा। क्रिकेट प्रेमी इस टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।