Latest news

डामर की पतली परत चढ़ाकर मोटा लाभ कमाने का खेल तो नहीं… जानिए कैसे

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

जोर-शोर से सड़क मरम्मत का काम शुरू करने का दावा
बिलासपुर।बरसात खत्म होते ही जिले में सड़क मरम्मत का काम जोर-शोर से शुरू करने का दावा किया जा है। जबकि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सड़कों की मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए थे। उप मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री  अरूण साव ने भी विगत दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में सड़क मरम्मत के कार्य करने का था।इसके बाद शहर के नेहरू चौक से पेण्ड्रीडीह तक बीटी पैच का कार्य शुरू किया गया। इसी प्रकार जिले की सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। बारिश के कारण सड़कों में गड्ढ़ेे हो गए थे। इन गड्ढ़ों से लोगों को चलने मे काफी दिक्कत हो रही थी। उपमुख्यमंत्री ने नवंबर माह तक सभी सड़कों की मरम्मत कर चकाचक करने के निर्देश दिए हैं। सड़क मरम्मत हो जाने से लोगों को सड़कों पर चलने में काफी सुविधा होगी, लेकिन मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति ही नजर आ रही है। इसके पीछे संबंधित विभाग के अधिकारियों की ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की कोशिश तो नहीं है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।