सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025
Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसका आज 1 मई से ग्रुप बी का मैच प्रारंभ किया गया।
जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में महासमुंद की मध्य खेला।
जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर अभिजीत ताह के शानदार शतकीय पारी की बदौलत 225 रन बनाएं ।
जिसमें अभिजीत tah ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों का योगदान दिया ।
इसके अलावा मोहम्मद इरफान ने 42 गेंदों 66 रनों की पारी खेली।
महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए हामिद राजा ,सुधांशु वर्मा और आयुष द्विवेदी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इसके पश्चात महासमुंद ने 226 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की घातक गेंदबाजी के सामने 14 ओवर में 73 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
जिसमें एकमात्र बल्लेबाज तुषार चंद्राकर ने सबसे अधिक 36 रनों का योगदान दिया ।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बिलासपुर की गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए ।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने तीन विकेट, स्नेहिल चड्ढा और मयंक यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया ।
इस तरह बिलासपुर ने महासमुंद को 152 के विशाल अंतर से हराया और चार अंक प्राप्त करने में सफल हुई।
मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और जिगर बावरिया थे थर्ड अंपायर नितिन कठवार है। मैच की ऑनलाइन स्कोरर मनोज तिवारी और मैनुअल स्कोरर महेंद्र साहू है मैच के ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव हैं बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल है।
बिलासपुर अपना दूसरा मैच कल दिनांक 2 में को रायपुर के आरडीसीए मैदान में 7:45 बजे जांजगीर चांपा के मध्य खेलने उतरेगी।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।