0 खमतराई में कब्जा किए 11 एकड़ सरकारी जमीन का मामला
0 नोटिस के बाद ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे गुहार लगाने
बिलासपुर। सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने वाले माफिया घूम रहे हैं। इधर नोटिस मिलने के बाद निगम सीमा में शामिल खमतराई के 100 परिवारों में बेदखली का भय है। प्रशासन द्वारा मामले की तहकीकात करने पर मालूम चला की उसी सरकारी भूमि में अवैध रूप से रहने वाले मणिशंकर त्यागी द्वारा अन्य लोगों को सरकारी जमीन टुकड़ों में बेच दिया गया है। निगम प्रशासन ने सबसे पहले मणिशंकर त्यागी को जमीन और निर्माण संबधी दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया,समय सीमा के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर आज अतिक्रमण और जोन क्रमांक 7 की टीम ने मणिशंकर त्यागी के अवैध मकान और दुकान को तोड़ा। उक्त भूमि के शेष अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा।
आज निगम प्रशासन ने खमतराई के वार्ड क्रमांक 58 काली मंदिर के पास बिना अनुमति के वाणिज्यिक और आवासीय निर्माण कराने वाले मणिशंकर त्यागी के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया जिसमें चार दुकान और मकान बनाया गया था। वहीं 100 परिवारों को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है जिससे परेशान होकर वह गुरुवार को वे उन्हें बेदखल नहीं के जाने की मांग को लेक कलेक्टर के पास पहुंच गए
दो एकड़ समाज को आबंटित है
खमतराई के 11 एकड़ अतिक्रमित भूमि में दो एकड़ वह जमीन भी शामिल है जिसे ब्राम्हण समाज को आबंटित किया गया है।