Latest news

मटियारी में आबकारी विभाग की दबिश, 90 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर। कच्ची शराब के अवैध व्यापार पर शिकंजा कसने आबकारी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है इसी कड़ी में बबिल्हा के मटियारी ग्राम में विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की।इस दौरान दो आरोपियों से 90 लीटर महुआ की शराब जब की गई

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के आबकारी आयुक्त श्रीमती आर संगीता एवं कलेक्टर बिलासपुर श् अवनीश शरण के लगातार प्राप्त हो रहे निर्देश के तारतम्य में प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी  नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व मेंआबकारी वृत्त बिल्हा में की गई
यह है मामला
मारे गए छापो की संख्या-02
कायम प्रकरण – 02
गिरफ्तार आरोपी – 02
जप्त मात्रा – 90 लीटर महुआ शराब
(1) रवी लाल केंवट नि . मटियारी थाना बिल्हा से 20 लीटर महुआ शराब जब्त
(2) मनोज मांझी ग्राम मटियारी थाना बिल्हा से 70 लीटर महुआ शराब जब्त
प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क)का 02 प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया |

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।